Team India
साईं सुदर्शन और वैभव सूर्यवंशी को मौका! वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स!

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अपने घर पर पहली टेस्ट सीरीज अक्टूबर के महीने में खेलनी है. ये टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से खेली जाएगी. लगभग 2 साल के बाद विंडीज के साथ टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में हो सकती है.

इसके अलावा इस टीम में आईपीएल (IPL) में जबर्दस्त प्रर्दशन करने वाले साईं सुदर्शन, वैभव सूर्यवंशी, अर्शदीप सिंह और वरूण चक्रवर्ती को टीम में मौका दिया जा सकता है. ऐसे में विंडीज टीम के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम कैसी रहेगी इस बारे में हम लोग बात करेंगे.

शुभमन गिल को बनाया जाएगा Team India का कप्तान

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद टीम का कप्तान कौन होगा इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. ऐसे में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे नजर आ रहा हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम पीछे नहीं हैं. अगर बुमराह को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया जाए, तो इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होगा.

BCCI की ओर से विंडीज टीम के खिलाफ युवा फौज उतार सकती है. इस सीरीज में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, साईं सुदर्शन, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती सरीखे खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है.

साल 2018 में हुई थी अंतिम सीरीज

बता दें कि भारत और वेस्टंडीज के बीच भारत में अंतिम सीरीज का आयोजन साल 2018 में हुआ था. इस सीरीज को भारतीय टीम की ओर से एकतरफा जीत लिया गया था.

2-0 से इस सीरीज को टीम इंडिया ने आसानी से अपने नाम कर लिया था. वहीं साल 2023 में विंडीज में हुई सीरीज में टीम इंडिया ने इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया था.

ये हो सकती है विंडीज के खिलाफ Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, साईं सुदर्शन, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती.

ALSO READ: गिल, राहुल और पंत नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान, ये खिलाड़ी होगा नया उपकप्तान!