Posted inक्रिकेट, न्यूज

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का हुआ ऐलान, 31 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कप्तानी, पहली बार इस खिलाड़ी को मौका

बीते दिन 7 मई को इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे से पहले हीन भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद सभी फैंस काफी ज्यादा हैरान हैं। वहीं हाल ही में होने वाले ODI में की बात करें, तो उसमें वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) अपनी टीम को तैयार कर लिया है, जिसमे इस बार 31 वर्ष के खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है।

वेस्टइंडीज ने ODI के लिए टीम का किया ऐलान

वेस्टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्लैंड में होने वाली आगामी ODI श्रृंखला के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज टीम इस महीने के आखिरी में यूरोप यात्रा के लिए रवाना होगी। जहां पर वह 6 ODI मैच खेलने वाली है। जिसनें तीम मैच आयरलैंड के खिलाफ होंगे और तीन मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाएंगे।

शाई होप के हाथों में होगी वेस्टइंडीज टीम की कामान

वहीं वेस्टइंडीज की कप्तानी की बात करें तो वह एक बार फिर से स्टार बल्लेबाज शाई होप के हाथों में रहने वाली है। इसी के साथ ही इनको टीम में ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और कीसी कार्टी जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ियों का भी साथ मिलने वाला हैं। वेस्टइंडीज टीम में युवा खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू को भी शामिल किया गया है।

जो इस खिलाड़ी ने बीते साल अंडर 19 विश्व कप के दौरान 4 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक अपने नाम किया था। इसके चलते 4 मैचों में इस खिलाड़ी ने कुल 207 रनों की बेहतरीन पारियां खेली थी। खास बात यह है कि इस टीम में वह खिलाड़ी है जो बीते साल बांग्लादेश को वनडे सीरीज़ में 3-0 से हराया था।

वेस्टइंडीज के कोच ने बोली यह बात

टीम के प्रमुख कोच डैरेन सैमी ने कहा कि टीम सही दिशा में चल रही है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि यह मैच आने वाली 2027 के प्रमुख घटक होने वाले है।

इसी के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम में कोचिंग में भी बदालव किए गए हैं। जिसमें रवि रामपॉल टीम के कोच होंगे जो कि जेम्स फ्रैंक्लिन की जगह पर हैं।

ALSO READ: टेस्ट के बाद अब वनडे से भी संन्यास लेने वाले हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कोच ने बताई अंदर की बात

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...