VIRAT KOHLI
विराट कोहली के संन्यास के बाद महज 1 शतक बनाने वाला खिलाड़ी बनेगा उनका रिप्लेसमेंट, BCCI का प्लान बी तैयार

किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलों ने शुक्रवार को करोड़ों फैंस की धड़कनें बढ़ा दी है, हालांकि इसको लेकर अभी विराट कोहली की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसे लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने BCCI को अवगत करा दिया है, जिसके बाद BCCI की ओर से विराट कोहली से फैसले को लेकर पुनर्विचार करने के लिए कहा गया है.

Virat Kohli इंग्लैंड सीरीज से पहले ले सकते हैं संन्यास

विराट कोहली (Virat Kohli) के अगर टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 9 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. अगर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हैं तो उनके स्थान पर सटीक रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रेयस अय्यर हो सकते हैं.

ऐसे में काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. इस समय श्रेयस अय्यर बेहतरीन फॉर्म में हैं. वो बल्ले से इस समय धमाल मचा रहे हैं.

श्रेयस अय्यर का हालिया फॉर्म

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. और उनकी वापसी भी इंग्लैंड के खिलाफ ही होती हुई नजर आ रही है. इंग्लैंड सीरीज के बाद BCCI ने सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और रेड बॉल क्रिकेट के दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में जोरदार प्रर्दशन किया.

अगर उनकी इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी होती है तो वो इस बार बल्ले से आग उगलने के लिए तैयार हैं.

श्रेयस अय्यर ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, इस दौरान उन्होंने 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इतने मैचों में 36.88 की औसत से उन्होंने 811 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं.

ALSO READ: IPL 2025 के बाकी मैचों पर आया अपडेट, भारत के इन 5 शहरों में होंगे ये मैच, देखिए कहीं आपका शहर लिस्ट में है शामिल