क्रिकेट के टेस्ट फॉरमैट से जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास का ऐलान किया है। उसके बाद से ही क्रिकेट जगत में यह लगातार सुर्खियों का विषय बन गया है। उन्होंने कुछ समय पहले दिए पॉडकास्ट के इंटरव्यू में भी बताया था कि वह इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास का ऐलान कर दिया।
हिटमैन के संन्यास के फैसले से तीन खिलाड़ियों की किस्मत पूरी तरह से बदल गई है, जिन्हें आगामी सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपनिंग करने का सुनहरा मौका मिल सकता है।
लोकेश राहुल हैं Rohit Sharma की जगह लेने के दावेदार
भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) ने हमेशा से ही एक ओपनर बल्लेबाज के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और फिनिशर की भूमिका निभाई है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा का संन्यास लेना राहुल के लिए एक बड़ी खुशखबरी साबित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की गैर मौजूदगी में राहुल ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ पारी की ओपनिंग करते हुए दमदार शुरुआत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। 58 टेस्ट मैच में राहुल 3257 रन बना चुके हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन
इस कड़ी में अगला नाम आता है अभिमन्यु ईश्वरन का टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि अभिमन्यु को कई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने अभी तक अपने साथ रखा है। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
अभिमन्यु फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रखते हैं वह रेड बॉल क्रिकेट के खिलाड़ी है अब तक अभिमन्यु ने 110 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। जहां उन्होंने 48.87 की औसत के साथ 7674 रन बनाए हैं।
साईं सुदर्शन
आईपीएल में गुजरात के लिए ओपनिंग करने वाले साईं सुदर्शन लगभग अपने हर मुकाबले में तहलका मचाते हुए दिखाई दिए हैं। शायद यही वजह है कि सिलेक्टर्स इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ इन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दे सकते हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के ओपनर के रूप में मौका मिल सकता है। सुदर्शन के पास काउंटी क्रिकेट खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव मौजूद है।