IPL 2025: आपको इस बारे में तो जानकारी होगी ही कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 के सीजन को 1 सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो BCCI, IPL के बचे हुए मैच घर पर ही करना चाहती है, जिसके लिए वह 15 से 20 दिनों की विडो ढूंढ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि अभी IPL 2025 सीजन के लगभग 16 मुकाबले बचे हुए है।
इन 5 शहरों में हो सकते हैं IPL 2025 के बचे हुए मैच
आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों को बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, विशाखापत्तनम और कोलकाता में कराया जा सकता है। बता दें कि यह शहर देश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में आते हैं, जो कि पाकिस्तान के जंग वाले शहरों से काफी दूर हैं। क्योकि इस समय पाकिस्तान लगातार भारत के पश्चिमि और उत्तरी भाग में ड्रोन और मिसाइल भेज रहा है।
ऐसे था आईपीएल 2025 का पूराना शेड्यूल
वहीं अगर IPL 2025 के शेड्यूल की बात करें तो उसमें दूसरा क्वालिफायर और फाइनल को कोलकाता शहर में ही होने थे। जबकि पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मैच को हैदराबाद में करना तय किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक BCCI इन मैच के स्थान में कोई भी बदलाव नहीं कर सकती है। बाकी 12 बचे हुए मैचों को चेन्नई, बेंगलुरु, विशाखापतनम में कराएं जा सकते हैं।
इंग्लैंड कराना चाहता है IPL
ऐसा बहुत ही कम हो सकता है कि IPL को देश से बाहर कराया जा सकें। लेकिन अगर आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच मई और जून में नहीं हो पाते है तो BCCI इन मैचों तो सितंबर में करा सकती है जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट काफी ज्यादा कम हैं।
बता दें कि ICC ने यह समय एशिया कप के लिए छोड़ कर रखा था, लेकिन अब ऐसा लग नहीं रहा है कि यह टूर्नामेंट हो सकता हैं। इसी के साथ ही इंग्लैड बोर्ड भी IPL को कराने के लिए प्रस्तावना पेश कर रहा हैं।