TEAM INDIA TEST Rohit Sharma
रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद इन 5 खिलाड़ियों के लिए खुले टीम इंडिया के दरवाजे, जल्द मिल सकता है मौका!

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ओपनर रहें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा ने इससे पहले टी-20 विश्वकप टीम इंडिया के जीतते ही संन्यास का ऐलान कर दिया था.

पिछले काफी समय से रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपनी फ्लॉप फॉर्म से फैंस के निशाने पर हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

Rohit Sharma के संन्यास के ऐलान के साथ ही इन खिलाड़ियों की खुल गई किस्मत

मीडिया बार-बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास को लेकर अटकलें लगा रही थी. इसके साथ ही संन्यास को लेकर उनसे सवाल भी कर रही थी लेकिन रोहित शर्मा ने इस दौरान संन्य़ास को लेकर चुप्पी साध रखी. आईपीएल के बीच में ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है जो फैंस के गले नहीं उतर रही है.

भारतीय टीम ने हाल ही में हुई 2 टेस्ट सीरीज को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में हार मिली है. उनके संन्यास के ऐलान के बाद कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी किस्मत खुल सकती है. ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट में सरफराज खान, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, करूण नायर और रजत पाटीदार का नाम शामिल हैं. वहीं केएल राहुल को रोहित शर्मा की जगह पर रिप्लेसमेंट किया जा सकता है.

केएल राहुल

सबसे पहले नंबर पर केएल राहुल का नाम आता है. जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं थे. तो केएल राहुल को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया था.

इस दौरान उनका प्रर्दशन काफी अच्छा रहा था. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के ऐलान के बाद केएल राहुल टीम के लिए बेस्ट ओपनर के रुप में टीम में शामिल हो सकते हैं.

वो पिछले काफी लंबे समय में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. राहुल के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 33.57 की बेहतरीन औसत से 3257 रन बनाए हैं.

सरफराज खानः 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के ऐलान के बाद सरफराज खान की किस्मत चमक सकती है. चयनकर्ताओं की ओर से सरफराज खान के नाम को लेकर मंथन किया जा सकता है. क्योंकि सरफराज खान का बल्ला टेस्ट मैचों में सर चढ़कर बोला है.

उन्होंने अभी तक भारत के लिए 4 ही टेस्ट मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 58.33 की बेहतरीन औसत से 350 रन बनाए हैं. ऐसे में BCCI की ओर से उनके नाम को लेकर मंधन किया जा सकता है.

ऋषभ पंतः

ऋषभ पंत भले ही आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हों लेकिन उनका टेस्ट करियर में शानदार रिकॉर्ड रहा है. पंत ने साल 2024 में पांच टेस्ट मैच खेले थे.

इस दौरान उन्होंने 10 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 46.88 की बेहतरीन औसत से 422 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे.

श्रेयस अय्यरः

श्रेयस अय्यर ने अभी तक भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं. अय्यर का पिछला एक साल टेस्ट क्रिकेट में काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. फरवरी-मार्च 2024 में वे भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो गए और BCCI ने इस दौरान उनसे कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया था.

हालांकि श्रेयस अय्यर के मौजूदा फॉर्म की बात की जाए, तो वो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल में वो प्रत्येक मैच में अलग ही रिकॉर्ड बना रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ता उनके नाम पर विचार कर सकते हैं.

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार जिन्होंने अभी टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज का हिस्सा बनाया जा सकता है.

ALSO READ: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यह खिलाड़ी बनेगा नया टेस्ट कप्तान, नाम जानकर रह जाएंगे दंग