भारतीय टीम (Team India) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) की अंतिम सीरीज ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ खेली थी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि इस हार के साथ ही भारत (Team India) न सिर्फ WTC के फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। बल्कि इस हार के चलते टीम इंडिया के एक नहीं बल्कि 5 सदस्यों के करियर पर ग्रहण सा लग गया है।
दो खिलाड़ियों ने ले लिया टेस्ट से संन्यास
बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान जहां अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी तो वहीं कुछ समय के बाद आईपीएल के दौरान भारतीय टीम (Team India) के नियमित कोच रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। जबकि हैरानी की बात यह है कि 20 दिन पहले तक उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा था कि वह इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उम्मीद भी लगाई जा रही थी।
भारत इस बार टेस्ट क्रिकेट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए सबको हैरान कर दिया।
Team India के कोचिंग स्टाफ पर भी गिरी बिजली
हालांकि सीरीज के दौरान अश्विन के संन्यास के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए सहायक कोच अभिषेक नायर फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को दो पदों से हटा दिया था।
बीसीसीआई ने कोचिंग स्टाफ के अंदर सदस्यों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद यह बात साफ हो चुकी है कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के प्रदर्शन में गिरावट को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
शुभमन गिल बनेंगे टेस्ट टीम के कप्तान
रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट फॉर्मेट मैं संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके बाद यह माना जा रहा है कि बीसीसीआई बड़ा कदम उठाते हुए टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है। हालांकि अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।