IPL 2025: रुतुराज गायकवाड़ की जगह CSK की टीम में शामिल होगा ये खिलाड़ी, धोनी चमकाएंगे इस खिलाड़ी की किस्मत, लग सकती लॉटरी
IPL 2025: रुतुराज गायकवाड़ की जगह CSK की टीम में शामिल होगा ये खिलाड़ी, धोनी चमकाएंगे इस खिलाड़ी की किस्मत, लग सकती लॉटरी

CSK, IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) इस समय अपने आखिरी पड़ाव की तरफ है। जहां सभी टीमों के लगभग 10-10 मैच खेले जा चुके हैं। सीएसके (CSK) प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। सभी टीमों के बीच अभी भी प्लेऑफ में जाने का प्रयास जारी है। आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) से लेकर दिग्वेश राठी और प्रियांश आर्य तक कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी रहे हैं। जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है।

आज हम आपको सीएसके के ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जो इस सीजन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सीएसके (CSK) इनको रिटेन करेगी।

शिवम दुबे को हर हाल में रिटेन करेगी CSK

पिछले सीजन में तहलका मचाने वाले शिवम दुबे (Shivam Dube) का बल्ला इस सीजन पूरी तरह से शांत नजर आया। वह मैदान में लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए। अब तक आईपीएल के 12 मैचों में इस खिलाड़ी ने 301 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 50 रनों का है।

सीएसके (CSK) के लिए शिवम अभी भी एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। खासकर उनकी मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाती है। बता दें कि शिवम को इस साल सीएसके ने 12 करोड़ रुपए की मोटी रकम के साथ अपने खेमे का हिस्सा बताया था।

महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल 2025 में सीएसके (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद खराब रहा है। ऐसे में सीएसके की टीम उन्हें एक बार फिर अपनी टीम का कप्तान बनाए रखी है।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम अगले सीजन भी उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाए रखेगी। ऐसे में ये तय है कि आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें हर हाल में रिटेन करेगी।

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) काफी लंबे समय से सीएसके के साथ है। आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन भी मिला-जुला रहा है। उन्होंने कुछ मैचों में जहां विकेट हासिल किए हैं और किफायती गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं तो कुछ मैचों में रविंद्र जडेजा को बिल्कुल भी विकेट नहीं मिले हैं।

इस दौरान उनकी गेंदबाजी भी काफी महंगी साबित हुई है। लेकिन उसके बावजूद भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस खिलाड़ी को रिटेन करने की कोशिश करेगी। जिसके पीछे खिलाड़ी का अनुभव है। जडेजा एक अनुभवी खिलाड़ी है जो टीम को एक तरफा मुकाबले जीतने में पूरी भूमिका निभाते हैं।

ALSO READ: IPL खत्म होते ही इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को अपने साथ ले जाएंगे गंभीर, विदेशी धरती पर मिलेगा टेस्ट डेब्यू करने का मौका!