20 जून से भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी । भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला लीड्स के मैदान में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स यानी कि लंदन में जबकि चौथा टेस्ट मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड यानी कि मैनचेस्टर में और जबकि पांचवा कैनिंग्टन ओवल लंदन में खेला जाएगा। जहां इस सीरीज के लिए लगभग भारतीय टीम की स्कॉट लगभग पक्की हो चुकी है। तो वही इस बीच खबर आ रही है कि गंभीर इस सीरीज के लिए 2 खिलाड़ियों को ड्राप कर सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे ये खिलाड़ी
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज के लिए दो खिलाड़ियों को ड्राप करने का मन बना रहे हैं। जिसमें अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव का नाम भी शामिल है। दरअसल दोनों के आईपीएल प्रदर्शन को देखकर खबरें आ रही थी कि इन्हें इंग्लैंड सीरीज में मौका दिया जा सकता है। लेकिन यह दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। जिसके चलते इन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से किया जा सकता है।
गंभीर ने लिया बड़ा फैसला
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर खिलाड़ी कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को टीम से ड्राप करने के पीछे का कारण भी सामने आ गया है। इसके पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड की पिच है। दरअसल इंग्लैंड की पिच पर स्पिन गेंदबाज नहीं बल्कि भारत को तेज गेंदबाजों से मदद मिलेगी। सिलेक्टर तेज गेंदबाजी के ज्यादा से ज्यादा विकल्प ले जाने की कोशिश करेगी। टीम में पहले से ही स्टार स्पिनर जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर मौजूद है। बीसीसीआई इन खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड रवाना हो सकती है। खिलाड़ी के तेज गेंदबाजी के साथ निचले पायदान पर बल्लेबाजी का हुनर भी रखते हैं।
2024 में खेला था आखिरी टेस्ट मुकाबला
अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2024 में खेला था। अक्षर पटेल ने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। वही कुलदीप यादव अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट में दिखाई दिए थे। अक्षर ने अब तक 14 टेस्ट मैच में 646 रन बनाए हैं और 55 विकेट लिए हैं तो वहीं कुलदीप ने 13 मैच में 56 विकेट लेने का काम किया है।