Rohit Sharma Test Team India
रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही इस खिलाड़ी की हुई चांदी, टीम इंडिया में हुई जगह पक्की साथ में मिली टेस्ट कप्तानी!

भारतीय टीम (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के बाद से ही उनके इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही थी। जिस पर अब हिटमैन ने विराम लगा दिया है। लेकिन इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल भारत की टेस्ट कप्तानी और ओपनिंग बल्लेबाज को लेकर के बना हुआ है।

हालांकि हिटमैन के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी को डबल फायदा होने वाला है, रोहित शर्मा की जगह युवा खिलाड़ी को ना सिर्फ टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। बल्कि उन्हें ओपनिंग ऑर्डर की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।

Rohit Sharma के संन्यास के बाद इस खिलाड़ी की हुई डबल चांदी

दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का नाम कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहा है। गिल इस समय आईपीएल 2025 में गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर बल्लेबाज भी वह मैदान पर हिट साबित हो रहे हैं।

बात अगर उनकी कप्तानी की करें तो गिल की कप्तानी में टीम लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, जिसको देख ये माना जा रहा है कि गिल के अंदर बेहतरीन लीडरशिप क्वालिटी के साथ-साथ नेतृत्व करने की क्षमता भी मौजूद है।

संभाल सकते हैं टीम इंडिया का ओपनिंग ऑर्डर

बता दे की टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ यशस्वी जयसवाल मैदान में ओपनिंग करते हुए दिखाई देते थे। वही गिल नंबर तीन पर खेल रहे थे।

ऐसे में रोहित शर्मा के टीम से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल के पास एक सुनहरा मौका मौजूद है कि वह न सिर्फ टीम का प्रतिनिधित्व करें बल्कि टीम को शानदार ओपनिंग देने में भी वह बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट पर किया संन्यास का ऐलान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किया है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपने टेस्ट कैप की एक तस्वीर को शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि

“मैं आप सभी साथियों को इस बात को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं वनडे भारत के लिए खेल जारी रखूँगा “।

ALSO READ: Operation Sindoor पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, कह दिया दिल छूने वाली बात, सुनकर हर भारतीय को होगा गर्व