वनडे में आज तक 1 शतक नहीं लगा पाए ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, लिस्ट में दिनेश कार्तिक समेत ये दिग्गज शामिल
वनडे में आज तक 1 शतक नहीं लगा पाए ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, लिस्ट में दिनेश कार्तिक समेत ये दिग्गज शामिल

क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में शतक लगाना हर खिलाड़ी का सपना होता है। कोई भी खिलाड़ी मैदान में अगर यह कर लेता है तो उसके क्रिकेट करियर की यह सबसे बड़ी अचीवमेंट मानी जाती है। लेकिन क्या इस बात को आप जानते हैं कि क्रिकेट के मैदान में कई सारे ऐसे खिलाड़ी आए हैं। जिन्होंने अपने पूरे करियर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन पूरे वनडे करियर में यह खिलाड़ी एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए हैं। इस लिस्ट में भारत के ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के भी खिलाड़ी शामिल है। कौन है यह खिलाड़ी लिए डालते हैं एक नजर

माइकल वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की गिनती भी दुनिया के सबसे बेहतरीन दिक्कत खिलाड़ियों की सूची में की जाती है। उन्होंने अपने करियर में 86 वनडे मुकाबला खेलते हुए 27 दिसंबर 15 की औसत के साथ 1982 रन बनाए हैं। जिसमें उनका नाबाद स्कोर 90 रन कर रहा है। लेकिन यह खिलाड़ी भी अपने वनडे करियर में एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए हैं।

इयांन बॉथम

इस लिस्ट में इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी का नाम दर्ज है। बता दें कि दुनिया के ऑलराउंडर की लिस्ट में शुमार यह खिलाड़ी अब तक 116 वनडे मुकाबला खेल चुके हैं। 23 दिसंबर 22 की औसत के साथ 2013 रन बनाने में भी कामयाब हुए हैं जिसमें इयान का बेहतरीन स्कोर 79 रनों का रहा है बता दे कि पूरे वनडे करियर में यह खिलाड़ी एक भी सैकड़ा दर्ज नहीं कर पाए हैं।

दिनेश कार्तिक

मैदान में लंबे-लंबे चौके छक्के जड़ने वाले टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में 94 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें 30 दिसंबर 21 की औसत और 1752 रन बनाने वाले कार्तिक का इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 79 बेस्ट स्कोर रहा है। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के बाद भी यह खिलाड़ी पूरे वनडे करियर में एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए हैं।

मिस्बाह उल हक

पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक भी इस लिस्ट में शामिल है। अपने पूरे वनडे करियर में एक भी शतक नहीं लगा पाने वाले इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 162 वनडे मुकाबला खेलते हुए 43.40 की औसत के साथ 5122 रन बनाए हैं। हालांकि अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में खिलाड़ी ने 42 अर्धशतक बनाए हैं। लेकिन वह मैदान में एक भी शतक जड़ने में कामयाब नहीं हुए।

ALSO READ:Gautam Gambhir की जिद से टीम इंडिया के लिए खेल रहा ये खिलाड़ी, प्रर्दशन के नाम पर है जीरो