करोड़ों नहीं अरबों में खेलते हैं MS Dhoni? जानिए कितनी है धोनी की कुल संपत्ति, कितना है उनकी सालाना इनकम
करोड़ों नहीं अरबों में खेलते हैं MS Dhoni? जानिए कितनी है धोनी की कुल संपत्ति, कितना है उनकी सालाना इनकम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। टीम इंडिया कोच चैंपियन बनने वाले कप्तान धोनी मौजूदा समय में सीएसके की तरफ से आईपीएल में अपना जलवा दिखा रहे हैं। लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि मैदान में लंबे-लंबे चौके छक्के जड़ने के साथ-साथ अपनी कप्तानी को लेकर के भी अलग पहचान बनाने वाले MS Dhoni एक अच्छी खासी लग्जरी लाइफस्टाइल को मेंटेन करते हैं। इसके साथ ही मैदान में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले इस खिलाड़ी की नेटवर्क करोड़ों में है।

करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक है MS Dhoni

MS Dhoni की तुलना क्रिकेट की दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर फिनिशर और महान कप्तानों में की जाती है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी के तीनों बड़े ख़िताब जिसमें T20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को जीता है। MS Dhoni ने अपनी कप्तानी में सीएसके को भी पांच बार चैंपियन बनाया है। जबकि दो बार चैंपियंस लीग का भी खिताब दिलाने में कामयाब रहे हैं। वही बात अगर धोनी के नेटवर्थ की करें तो उनकी कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपए है। वह महंगी कारों से लेकर आलीशान घरों की भी मालिक है।

बड़े-बड़े ब्रांड के चेहरे हैं धोनी

MS Dhoni टेक्नोलॉजी से लेकर स्पोर्ट्स वियर,बाइक और खाने-पीने तक के बड़े-बड़े ब्रांड के एंबेसडर हैं। धोनी को थाला के नाम से भी जाना जाता है। बता दें क्रिकेट में ही नहीं बल्कि बिजनेस में भी धोनी काफी आगे हैं। कई ब्रांड्स के साझेदारी और मालिक भी हैं। दरअसल 2016 में धोनी ने लाइफस्टाइल ब्रांड SEVEN को लांच किया था। इस ब्रांड में न सिर्फ वह फाउंडर है बल्कि इस ब्रांड एंबेसडर भी है।

MS Dhoni का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

बात अगर धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की करें तो अपनी अगुवाई में लगभग सभी बड़े टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाने वाले इस खिलाड़ी ने 90 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें 38.9 की औसत के साथ 4876 रन बनाए हैं। वही 350 वनडे मुकाबला खेलते हुए 50.58 की औसत के साथ 10773 रन बनाए हैं। जबकि 98 T20 मुकाबला खेलते हुए 37.6 की औसत के साथ 1617 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।

ALSO READ:टीम इंडिया के लिए 300 से ज्यादा खेला मैच, अब अचानक थामा श्रीलंका टीम का हाथ, क्रिकेट के इस दिग्गज ने लिया बड़ा फैसला