संन्यास की उम्र में टीम इंडिया में हुई वापसी, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 36-37 साल की उम्र में 2 घातक खिलाड़ी की वापसी पक्की
संन्यास की उम्र में टीम इंडिया में हुई वापसी, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 36-37 साल की उम्र में 2 घातक खिलाड़ी की वापसी पक्की

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर के आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया की संभावित 17 सदस्यीय टीम भी लगभग फाइनल मानी जा रही है। टीम सिलेक्शन को लेकर के जो नाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट फैंस के साथ-साथ विशेषज्ञों के बीच भी खलबली मचा दी है। जहां इंग्लैंड के दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की बात सामने आई है। टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन देने वाले दो अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी भी लगभग पक्की है।

सालों बाद टेस्ट टीम में वापसी करेंगे दो अनुभवी खिलाड़ी

दरअसल हम इंग्लैंड के खिलाफ जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा है। यह दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। यही वजह है कि अब इंग्लैंड दौरे पर इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबले 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और पुजारा को 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम में जगह नहीं मिल पाई है। दोनों इस समय घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

2 खिलाड़ियों को रिप्लेस कर बनाएंगे जगह

रहाणे और पुजारा की जोड़ी आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्ण की जगह टीम में शामिल हो सकती है। आकाशदीप ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दो टेस्ट मैच खेले और पांच विकेट लिए हैं।ऑस्ट्रेलिया ही बल्लेबाजों को अपनी लाइन और लेंथ से भी काफी परेशान करने वाले इस खिलाड़ी की जगह रहाणे को टीम में शामिल किया जाएगा तो वहीं प्रसिद्ध कृष्ण को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे। हालांकि बुमराह के चोटिल होने के कारण उन्हें ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाया था।

आईपीएल में रहाणे का प्रदर्शन

बात अगर रहाणे की अब तक के खेले गए आईपीएल मुकाबला की करें तो उन्होंने काफी अच्छी पारियां खेली है। कुछ मैचों में टीम के शीर्ष स्कोरर की भूमिका भी निभा चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी में निरंतर की कमी देखी गई है। हालांकि वह एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं और उनकी कप्तानी में केकेआर प्रदर्शन भी उतार चढ़ाव वाला रहा है। रहाणे ने आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। वह 500 से ज्यादा चौके भी लगा चुके हैं और इस मामले में विराट कोहली और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल हो चुके हैं।

ALSO READ:1021 दिनों बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा भारत का ये दिग्गज बल्लेबाज, IPL में 148.05 के स्ट्राइक रेट से बना रहा रन