पहले शतक फिर दोहरा शतक, अकेले ठोका 250 रन, वैभव के बाद एक और 14 साल के खिलाड़ी का कोहराम, टीम इंडिया का अगला सहवाग तैयार
पहले शतक फिर दोहरा शतक, अकेले ठोका 250 रन, वैभव के बाद एक और 14 साल के खिलाड़ी का कोहराम, टीम इंडिया का अगला सहवाग तैयार

आईपीएल के मौजूदा सीजन में युवा खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। 17 साल की आयुष से लेकर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की 35 गेंद पर शतकीय पारी ने दुनिया भर मैं जमकर सुर्खियां बटोरी है। वैभव की तर्ज पर ही यूपी के 14 साल के खिलाड़ी ने उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित अंडर 14 राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए दोहरा शतक लगा दिया है। जिसमें उनके 19 चोक्के के साथ 12 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले कौन है।

14 साल के इस खिलाड़ी ने मैदान पर मचाया कोहराम

दरसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि कानपुर में आयोजित ट्रायल्स के आधार यूपी के 14 साल के युवा क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का चयन अंडर 14 देहरादून में आयोजित राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट के फाइनल मैच में यूपी का सामना विदर्भ के साथ हुआ। मैच 3 मई से 5 मई तक चला और इस दौरान यूपी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया यूपी के लिए मोहम्मद कैफ ने 280 गेंद का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 250 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 377 मिनट क्रीज पर टिकने के बाद इस खिलाड़ी ने 89.29 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए

मजदूरी करते हैं मोहम्मद कैफ के पिता

यूपी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद कैफ के पिता मजदूरी करते हैं। उनकी मां के साथ उनके तीन भाई और चार बहने हैं। भाई बहनों में कैफ सबसे छोटे हैं। मोहम्मद कैफ के पिता का नाम मुन्ना है और मुन्ना ने इस बात को बताया है कि कैफ ने बचपन से ही बड़ा क्रिकेटर बनने का सपना देखा था। 7 साल की उम्र से ही वह क्रिकेट खेलते हैं वही मोहम्मद कैफ के कोच में भी इस बात को बताया कि हमेशा कैफ खाली समय में अभ्यास को ही प्राथमिकता देते हैं।

सूर्यवंशी की राह पर ही आगे बड़े मोहम्मद कैफ

14 साल की उम्र में खिलाड़ी का ताबड़तोड़ प्रदर्शन देखकर एक बार तो साफ हो चुकी है कि आने वाले समय में अगर कैफ सही तरीके से अपने खेल को खेलते हैं तो वह जल्द ही सूर्यवंशी की तरह आईपीएल और आईपीएल के बाद भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं और देश का भविष्य भी कहा सकते हैं।

ALSO READ:टेस्‍ट से संन्यास के फैसले से पलटा दुनिया का सबसे दिग्गज खिलाड़ी, Cricket के मैदान में दोबारा मचाएगा कोहराम, वापसी का किया ऐलान