सूर्यवंशी-प्रियांश को मौका, आयुष की चमकी किस्मत, सूर्या कप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में 15 सदस्यीय भारतीय टीम
सूर्यवंशी-प्रियांश को मौका, आयुष की चमकी किस्मत, सूर्या कप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में 15 सदस्यीय भारतीय टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इसके बाद भारत बांग्लादेश के साथ T20 सीरीज भी खेलेगा। इस सीरीज में भारत की ओर से कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। दरअसल आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन देने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई ईनाम के तौर पर टीम इंडिया में डेब्यू का मौका दे सकती है कौन है यह खिलाड़ी है यह जानते हैं।

इन खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत

दरसल हम जिन युवा खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में कमाल दिखाने वाले वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य और आयुष हैं। जो बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में अपना डेब्यू दर्ज कर सकते हैं। बता दें कि इन खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय टीम में साईं सुदर्शन की एंट्री भी हो सकती है। इसके अलावा टीम में रियान पराग, खलील अहमद और हर्षित राणा को भी मौका दिया जा सकता है।

सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम का प्रतिनिधित्व

रोहित शर्मा के T20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रो बीसीसीआई ने सूर्यकुमार को टीम का परमानेंट कप्तान घोषित कर दिया है। हालांकि सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है जिसके चलते एक बार फिर से यह माना जा रहा है कि भारत बांग्लादेश t20 सीरीज के लिए बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका देने के साथ-साथ एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका दे सकती है।

बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए संभावित टीम

वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, आयुष म्हात्रे, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, खलील अहमद, आवेश खान, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

ALSO READ:Shreyas Iyer: लगातार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को क्यों किया गया बाहर, BCCI ने बताया चौकाने वाली वजह