एशिया कप 2025 इस साल सितंबर में होने की उम्मीद लगाई जा रही है। लेकिन इसका अभी तक कोई भी अधिकारी कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा T20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए एशिया कप का आयोजन T20 फॉर्मेट में होने जा रहा है। टूर्नामेंट में बीसीसीआई भारत के लिए किस तरह की टीम का चयन करें कि इस पर सबकी नज़रें खड़ी हुई है। लेकिन इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है। जो एशिया कप खेलने के तुरंत बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है।
एशिया कप के बाद संन्यास का ऐलान करेगा यह खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की यहां बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं। केएल की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है। किस खिलाड़ी को शायद ही एशिया कप में मौका मिले और अगर मिल भी जाता है तो वह इस बड़े टूर्नामेंट के बाद T20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि अभी तक बीसीसीआई और खिलाड़ी की तरफ से कोई भी ऐसे संकेत और इस प्रकार की घोषणा नहीं की गई है।
इंडियन प्रीमियर लीग में राहुल का प्रदर्शन
मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बने केएल राहुल का प्रदर्शन अब तक तो शानदार रहा है। उन्होंने 9 मैचों में 371 रन बनाए हैं और टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां भी खेली है। आरसीबी के खिलाफ नाबाद 93 रनों की जिताऊ पारी भी इसमें शामिल है। बात अगर आईपीएल की की जाए तो राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी बनके सामने आए हैं। उन्होंने अब तक अपनी बल्लेबाजी से टीम की जीत में कई बार महत्वपूर्ण योगदान भी दिया है।
दो ग्रुप में होगी 8 टीम में
एशिया कप के पिछले संस्करण की तरह ही आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। जहां भारत और पाकिस्तान को नहीं संदेह एक ही ग्रुप में रखा जाएगा तो वहीं प्रत्येक ग्रुप में से टॉप 2 टीम में सुपर 4 चरण में आगे बढ़ेगी। जिसमें से टॉप टू फाइनल में पहुचेंगी । ग्रुप ए में जहां भारत पाकिस्तान और नेपाल की टीम खेल सकती है। तो वही ग्रुप बी में अफगानिस्तान बांग्लादेश श्रीलंका हांगकांग की टीम के बीच में भिड़ंत होगी। ऐसे में जोरदार टक्कर के बाद कौन सी टीम फाइनल में अपनी जगह बनाती हैं। ये देखना दिलचस्प होगा।