Team India: इस समय टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) चल रहा है। पहली बार यूएसए (USA) ने टी20 विश्व कप की मेजबानी की। इस टूर्नामेंट में यूएसए क्रिकेट टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और सुपर 8 में जगह बनाई। यूएसए की ओर से कई भारतीय मूल खिलाड़ियों ने टीम का प्रतिनिधित्व किया।
अब इस प्रदर्शन के बाद कई और खिलाड़ी हैं, जो भारतीय क्रिकेट (Team India) को छोड़कर यूएसए का रूख कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में।
पृथ्वी शाॅ Team India से नजरअंदाज होने के बाद कर सकते हैं USA का रुख
यह नाम भारतीय क्रिकेट का सबसे तेजी से उभरता नाम है। उन्होंने साल 2018 में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर 19 विश्व कप का चैंपियन बनाया था।
इसके बाद उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू भी कर लिया। लेकिन इसके बाद काफी लंबे समय से भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है। जिसके कारण पृथ्वी शाॅ अब भारतीय टीम को छोड़कर यूएसए का रूख कर सकते हैं। जहां उन्हें काफी पैसा और शोहरत मिल सकती है।
2. वरूण चक्रवर्ती
पिछले कुछ सालों में वरूण चक्रवर्ती ने अपनी मिस्ट्री स्पिन से सभी को खासा परेशान किया है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में केकेआर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस साल भी वें केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट टेकर रहे थे।
उन्होंने साल 2021 में भारत के लिए क्रिकेट भी खेला था, लेकिन इसके बाद अब उन्हें दोबारा मौका नही मिल रहा है। जिसके कारण वें भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को छोड़कर यूएसए जा सकते हैं।
3.ईशान किशन
एक साल पहले तक ईशान किशन भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ी थे, लेकिन पिछले कुछ समय से बीसीसीआई से उनका विवाद चल रहा है। जिसके कारण उन्हें अब मौका मिलना भी बंद हो गया है।
अब जब जिम्बाब्वे के खिलाफ सभी खिलाड़ियों को मौका मिला है, तब भी ईशान किशन को टीम में नही चुना गया है। जिसके कारण ईशान किशन जल्द ही भारत छोड़ सकते हैं और यूएसए जा सकते हैं।