सिर्फ IPL 2025 प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड दौरे पर जा रहा है यह भारतीय खिलाड़ी, साबित होगी सेलेक्टर्स की सबसे बड़ी गलती
सिर्फ IPL 2025 प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड दौरे पर जा रहा है यह भारतीय खिलाड़ी, साबित होगी सेलेक्टर्स की सबसे बड़ी गलती

आईपीएल में हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इसका फायदा मिलता हुआ आया है। कुछ ऐसा ही इस बार भी देखने को मिल सकता है। दरअसल मौजूदा सीजन में एक खिलाड़ी ऐसा है। जिसने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन देकर बीसीसीआई के सिलेक्टर अजीत आगरकर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

जिसके चलते टीम के चीफ सिलेक्टर उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका दे सकते हैं। लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है तो एक बार फिर से यह टीम सिलेक्टर्स के लिए बड़ी गलती बनकर साबित होगा।

इस खिलाड़ी के लिए खुल सकती है टीम में वापसी की राह

आईपीएल 2025 में कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं। जो अपने प्रदर्शन से टीम में अपनी वापसी की राह को पक्का कर रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी अजिंक रहाणे ने इस टूर्नामेंट में कई सारी अच्छी पारियां खेली है और टीम को जीत दिलाने का भी काम किया है। जिसको देख माना जा रहा है कि आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया मैच खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। केकेआर की तरफ से खेलने वाले रहाणे ने इस सीजन में 10 मुकाबला खेलते हुए 297 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ रहाणे को टीम में मौका साबित होगा अगरकर की बड़ी गलती

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में अजिंक रहाणे की वापसी उनके आईपीएल प्रदर्शन को देखकर के दी जा सकती है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह फैसला टीम के लिए काफी गलत साबित होगा। रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट 2023 में खेला था और उन्हें 2023 में भी मौका आईपीएल के प्रदर्शन के बाद ही मिला था।

उस आईपीएल में रहाणे ने 326 रन बनाए थे। जिसके बाद टेस्ट में उनकी वापसी के लिए दरवाजे खुले थे। लेकिन टेस्ट में तीन मैच में चार पारियों में वह सिर्फ 146 रन बना पाए थे। ऐसे में उनके आकड़ों को देख टीम में वापसी होती है तो एक बार फिर टीम सिलेक्टर्स का यह फैसला गलत साबित हो सकता है।

लंबे समय से कर रहे हैं टीम में वापसी का इंतजार

भारतीय टीम के खिलाड़ी अजिंक रहाणे को साल 2023 में आखिरी बार भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। इसके बाद से वह टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वही रहाणे ने अब तक भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 5077 रन बनाए हैं। 90 वनडे खेलते हुए 2962 रन बनाए हैं। जबकि 20 T20 मुकाबला खेलते हुए रहने 375 रन बनाने में कामयाब हुए हैं ।

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान का कटा पत्ता, उनकी जगह गंभीर के 2 फेवरेट खिलाड़ी को एंट्री पक्की!