जून के महीने में भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालांकि सीरीज को जीतने के लिए बीसीसीआई किसी भी तरीके की कोई चूक नहीं करना चाहेगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट द्वारा जल्द ही खिलाड़ियों का ऐलान भी किया जाएगा। लेकिन इस बीच खबर आ रही है भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किए जाने की संभावना है। हालांकि हाल ही में टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बदलाव भी देखने को भी मिला था।
हेड कोच गंभीर की निगरानी में इंग्लैंड का दौरा करेगी भारतीय टीम
गौतम गंभीर की कोचिंग में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करने के लिए रवाना होगी। हालांकि पिछले साल गंभीर को हेड कोच बनाया गया था। जहां अभी तक उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन मिला-जुला देखने को मिला है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। जिसकी वजह से बल्लेबाजी कोच के पद से अभिषेक नायक को हटा दिया गया है। अब पूरी जिम्मेदारी सीतांशु कोटक के कंधों पर आ चुकी है। वहीं गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी मोर्ने मोर्केल के पास रहेगी।
इन चेहरों के साथ इंग्लैंड जाएगी भारतीय टीम
टीम इंडिया की कोचिंग स्टाफ में बदलाव किए जाने के बाद स्टाफ की जिम्मेदारियां में भी बदलाव किया गया है। गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच रहेंगे। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीतांशु कोटक का कांटेक्ट आगे बढ़ाया जाएगा। वह टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा करेंगे। इसी के साथ ही सामने आया है कि दिलीप फील्डिंग कोच के पद से हटाने के बाद टेन डस्काटे को फील्डिंग कोच बनाया जा सकता है।
जून में खेली जाएगी यह अहम सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल की शुरुआत इसी सीरीज के साथ होगी। जिसके लिए भारत पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगा। हर हाल में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगा। बता दे कि भारतीय टीम लगातार टेस्ट चैंपियनशिप से चूक रही है। जिसको देखकर यह माना जा रहा है कि बीसीसीआई किसी भी तरीके की कोई गुंजाइश सीरीज के लिए नहीं करना चाहेगी।