भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल 2025 के तुरंत बाद इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। इसी दौरान दोनों ही टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 20 जून से शुरू हो रही हाई वोल्टेज सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। इस टेस्ट सीरीज के लिए गौतम गंभीर ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
सीरीज मैं चयन को लेकर खिलाड़ी मैदान पर काफी मेहनत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इस बीच हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं कि अगर गंभीर इन इंग्लैंड के खिलाफ टीम में मौका नहीं देंगे तो न सिर्फ यह भारतीय टीम बल्कि गौतम गंभीर को भी काफी भारी पड़ सकता है।
खिलाड़ी की वापसी देगी टीम को मजबूती
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा बने करुण नायर है। आईपीएल 2025 में तो उनका खेल देखने को मिल रहा है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। करुण नायर ने जिस तरीके से रणजी ट्रॉफी में रन बनाए हैं उसे बल्लेबाजी को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में Team India में अपनी वापसी को दर्ज कर सकता है।
स्विंग मास्टर की वापसी से बढ़ जाएगा जीत का प्रतिशत
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के कोच स्विंग मास्टर यानी की भुवनेश्वर कुमार की वापसी करवा सकते हैं। भुवनेश्वर लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं 2018 में इस खिलाड़ी ने टीम के लिए अपना आखिरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेला था। बात अगर भुवनेश्वर के अब तक के टेस्ट आंकड़ों पर करें तो टीम के लिए खिलाड़ी ने अब तक कि मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह 31 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 63 विकेट ले चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सरफराज खान, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, भुवनेश्वर कुमार, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।