IND vs ENG: नितीश रेड्डी को मौका, टेस्ट सीरीज में ईशांत शर्मा की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल,
IND vs ENG: नितीश रेड्डी को मौका, टेस्ट सीरीज में ईशांत शर्मा की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल,

IND vs ENG: आईपीएल खत्म होने के तकरीबन 1 महीने बाद भारतीय टीम एक लंबे इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। इंग्लैंड की जमीन पर भारत मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जो नए आईसीसी वर्ल्ड कप चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का जो हाल हुआ था। उसके बाद टीम में कई बड़े बदलाव होने की भी पूरी आशंका जताई जा रही है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs ENG) में कैसी हो सकती है भारत 18 सदस्य टीम किन खिलाड़ियों की होगी वापसी लिए जानते हैं।

इंग्लैंड दौरे पर होगी इस खिलाड़ी की वापसी

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए सिलेक्शन कमिटी जल्दी एक मजबूत फास्ट बोलिंग अटैक का चयन कर सकती है। हालांकि सिलेक्शन में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वीडियो रिपोर्ट्स तो यह भी आ रही है कि इस बार 2011 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे इंग्लैंड दौरे पर (IND vs ENG) तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी टीम में मौका दिया जा सकता है। हालांकि अगर ऐसा होता है तो इशांत को साल 2021 में हुए इंग्लैंड दौरे के बाद पहली बार टेस्ट टीम के लिए चुना जाएगा।

आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा है खिलाड़ी

दरअसल, IND vs ENG सीरीज में आईपीएल 2025 के 18 वें संस्करण में इशांत शर्मा गुजरात के लिए अपना खेल दिखा रहे हैं। ईशांत ने मौजूदा सीजन में अपना अच्छा खेल दिखाया है। खिलाड़ी ने अब तक पांच मुकाबले खेलते हुए किफायती ओवर के साथ तीन विकेट लिए हैं। ऐसे में एक बार फिर से बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका दे सकती है।

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित 18 सदस्य टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन,केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, तनुष कोटियान,नीतीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर ,मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा।

ALSO READ:इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को मौका, IPL में शानदार प्रदर्शन का ईनाम