भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को जून के महीने में इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है। जहां इंग्लैंड (England Cricket Team) के साथ भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जून से शुरू होकर यह सीरीज अगस्त तक चलेगी। भारतीय सीनियर टीम के साथ बीसीसीआई इंडिया ए और भारत अंदर-19 टीम को भी इंग्लैंड के दौरे पर भेज सकती है। जिसके तहत खिलाड़ियों को भी विदेशी धरती पर खेलने का मौका मिलेगा।
बताया तो यह भी जा रहा है कि भारतीय अंडर -19 टीम इंग्लैंड में टेस्ट और वनडे सीरीज (IND vs ENG) खेलेगी। ऐसे में आईपीएल में दमदार खेल दिखाने वाले इन दो युवा खिलाड़ियों की किस्मत भी चमक सकती है।
IND vs ENG: इंग्लैंड जाएगी भारत की अंडर-19 टीम
सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ भारत की अंडर -19 टीम भी इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करेगी। जहां पांच मैचों की वनडे सीरीज के साथ-साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। हालांकि यह दौरा आईपीएल के युवा और होनहार खिलाड़ियों को एक बार फिर से अपनी प्रतिभा साबित करने का एक अच्छा मौका है।
आईपीएल में चमके 17 साल की आयुष का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है। 14 साल के वैभव ने हाल ही में राजस्थान और गुजरात के बीच मैच में शानदार शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। ऐसे में भारत के लिए अंडर -19 टीम के लिए इंग्लैंड का यह दौरा काफी अहम साबित होगा।
अंडर-19 टीम में खेल चुके हैं वैभव सूर्यवंशी
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव भारतीय अंडर -19 टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेल चुके हैं। टीम के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा और आयुष ने अंदर-19 एशिया कप में भी हिस्सा लिया था।
आयुष और सूर्यवंशी दोनों ने आईपीएल में जिस तरीके का खेल दिखाया है, उसे न सिर्फ क्रिकेट फैंस का बल्कि बीसीसीआई का ध्यान भी आकर्षित करने में यह कामयाब हुए है। दोनों खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है।
अगले साल की शुरुआत में भारत को अंडर -19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाएगा।
IND vs ENG: इंडिया अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे : 27 जून, होव
दूसरा वनडे : 30 जून, नॉर्थहैम्पटन
तीसरा वनडे: 2 जुलाई, नॉर्थहैम्पटन
चौथा वनडे: 5 जुलाई, वॉर्सेस्टर
पांचवां वनडे: 7 जुलाई, वॉर्सेस्टर
पहला टेस्ट: 12-15 जुलाई,
दूसरा टेस्ट: 20-23 जुलाई, चेम्सफोर्ड
ALSO READ: IPL के बीच पृथ्वी शॉ की चमकी किस्मत, आईपीएल नहीं इस टी20 लीग में मिला मौका, चमक गयी किस्मत