आईपीएल 2025 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच सीजन का 48 वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 14 रन से मैच को जीत लिया। लेकिन इस मैच के खत्म होने के बाद एक और नया विवाद सामने आ गया । जिसकी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी। मैदान में दो खिलाड़ियों के बीच गरमा-गर्मी देखी गई। मैदान पर एक खिलाड़ी ने सबके सामने दूसरे खिलाड़ी को चांटा मार दिया क्या है पूरी खबर आइए जानते हैं
कुलदीप यादव ने लगाया रिंकू सिंह को थप्पड़
Yo kuldeep watch it pic.twitter.com/z2gp4PK3OY
— irate lobster🦞 (@rajadityax) April 29, 2025
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता के बीच मुकाबला खत्म होने के बाद मैदान में सभी खिलाड़ी बातचीत करने के लिए इकट्ठा हो गए थे। कुलदीप और रिंकू एक साथ बातचीत कर रहे थे तभी कुलदीप ने मजाक मजाक में रिंकू सिंह को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगने के बाद रिंकू नाराज दिखाई दिए और कुछ कहते हुए भी नजर आ रहे हैं। लेकिन कुलदीप यादव फिर भी नहीं रुके एक और थप्पड़ मारने की उन्होंने कोशिश की। लेकिन उस दौरान रिंकू ने अपना चेहरा हटा लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मैदान पर दोनों ही खिलाड़ियों के बीच की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अपनी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं। जहां कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं तो कुछ लोगों ने मैदान पर कुलदीप यादव की इस हरकत को गलत बताया है हालांकि कुलदीप के थप्पड़ मारने के बाद रिंकू थोड़े से नाराज जरूर दिखाई देते हैं। जिससे सोशल मीडिया पर थोड़ा बवाल भी मचा हुआ है।
आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन
बात अगर मौजूदा सीजन में रिंकू सिंह के प्रदर्शन की करें तो उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। दिल्ली के खिलाफ खिलाड़ी ने 25 गेंद में 36 रनों की पारी खेली। हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने इस खिलाड़ी को रिटेन किया था। अब तक रिंकू ने 10 मैच में 33.80 की औसत के साथ 145.68 कैसे स्ट्राइक रेट के साथ 169 रन बनाए हैं। इस सीजन इक्यूजिंग ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया उनका टॉप स्कोरर 38 रन का है।