David Warner ICC T20 World Cup 2024

David Warner: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल की 4 टीमें फाइनल हो गईं. भारत, अफगानिस्तान के साथ इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने इस बार टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. वहीं आईसीसी विश्व कप 2023 और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) टी20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अब टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

वनडे और टेस्ट के बाद डेविड वॉर्नर ने अब टी20 को भी कहा अलविदा

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने विश्व कप 2023 के बाद ही वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब उन्होंने टी20 क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. डेविड वॉर्नर ने अपना अंतिम मैच कल रात भारत के खिलाफ खेला.

भारत के खिलाफ खेले इस मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 6 रन बनाए थे. अपना अंतिम मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर को अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया. डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 क्रिकेट में 110 मैच खेले, इस दौरान उनके बल्ले से 3277 रन निकले.

शानदार रहा है David Warner का करियर

अगर डेविड वॉर्नर (David Warner) के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 44.60 की औसत से 8786 रन बनाए. बात अगर डेविड वॉर्नर के वनडे करियर की करें तो 161 वनडे मैचों में उनके नाम 45.30 की औसत से 6932 हैं.

डेविड वॉर्नर (David Warner) टी20 और वनडे में तो अब ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में नजर नहीं आयेंगे, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आईसीसी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलना चाहते हैं, लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया उन्हें टीम में जगह देता है, तो नहीं तो भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में खेला गया मैच उनका अंतिम मैच होगा. हालांकि वो आईपीएल में खेलते नजर आयेंगे या नहीं इस पर उन्होंने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही दी है.

ALSO READ: टाटा, बाय-बाय… घमंडी ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप से बाहर करने के बाद राशिद खान ने इस शख्स को दिया पूरा श्रेय