25 मई के बाद आईपीएल का सफर खत्म हो जाएगा । इसके बाद सभी टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी नेशनल ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। आईपीएल की समाप्ति के बाद ही भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। जिसके लिए टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलने की पूरी संभावना है। इस बीच टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने बताया कि उन्हें भारत के इन तीन गेंदबाजों पर सबसे ज्यादा भरोसा है
भारतीय टीम के पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर के अपनी बड़ी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि “बुमराह के वर्कलोड का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। खिलाड़ी को एक या दो टेस्ट खिलाने के बाद आराम देना चाहिए। बुमराह को यह तय करने की छूट भी दी जानी चाहिए। कि वह कौन सा मैच छोड़ना चाहता है। हालांकि आदर्श स्थिति में वह चार टेस्ट खेले। लेकिन वह भी शानदार फार्म में रहता है तो पांचवें टेस्ट के लिए उन्हें खिलाने का लालच भी हो सकता है।
इंग्लैंड दौरे पर कहर मचाएंगे ये 3 भारतीय पेसर
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि सिराज, जसप्रीत और शमी यह तीनों अगर पूरी तरीके से फिट होते हैं। तो इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। जब आप इन तीनों को फिट कर लेते हैं तो एक बेहतरीन स्टार का गेंदबाजी आक्रमण होता है। सिराज एक अलग ही जोश से भरा हुआ खिलाड़ी है। उसके पास बहुत अच्छी गति है। वह हर मैच अच्छा खेल रहा है और इंग्लैंड आने से पहले भारत के दृष्टिकोण से भी वह एकदम सही है।”
वह एक मेहनती खिलाड़ी है
साल 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान घुटने की चोट के कारण वह बॉर्डर गावस्कर सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद भी वह लय में है। शास्त्री ने शमी को लेकर के कहा कि “वह मेहनती खिलाड़ी है। मैं शमी को लंबे समय से जानता हूं। अगर मन लगाकर काम करें तो वहां पहुंच सकता है। और सच यह है कि सिराज और जसप्रीत भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उसे आगे बढ़ाने और उसे स्तर तक पहुंचाने के लिए सिर्फ प्रेरणा की जरूरत है।”