MS DHONI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मुकाबला का कारवां तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्लेऑफ की रेस भी तेज हो चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात (Delhi Capitals and Gujarat Titans) 12 -12 अंक के साथ प्लेऑफ के जहां प्रबल दावेदार हैं। वहीं आखिरी कुछ मैच होने के बाद प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरफ से साफ हो जाएगी, लेकिन इस बीच आईपीएल में कुछ टीम में ऐसी भी है, जिनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की कप्तानी वाली टीम ने 9 में से 7 मैच में हार झेली हैं। ज्यादातर टीम के सीनियर खिलाड़ी भी फ्लॉप नजर आए हैं। माना जा रहा है की फ्रेंचाइजी आगामी सीजन में तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।
रविचंद्रन अश्विन को रिलीज कर सकती है MS DHONI की CSK
ऑफिस स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की लंबे समय के बाद घर में वापसी हुई है। लगभग 10 साल बाद एक बार फिर से सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आए हैं। लेकिन वह अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे हैं। इस सीजन खिलाड़ी का निराशाजनक परफॉर्मेंस सीएसके की गले की हड्डी बन चुका है।
माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को चेन्नई आगामी सीजन के लिए रिलीज कर सकती है। अश्विन अभी तक 7 मैच खेलते हुए मैच 5 विकेट ही लिए हैं।
राहुल त्रिपाठी
इस कड़ी में दूसरा नाम राहुल त्रिपाठी का आता है। धोनी (MS DHONI) की कप्तानी में लगातार राहुल त्रिपाठी को उनकी काबिलियत साबित करने का मौका दिया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी एक खिलाड़ी पूरी तरह से नाकामयाब है। राहुल ने अब तक पांच खेलते हुए 11 की औसत के साथ 55 रन बनाए हैं। हालांकि उनका यह रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है।
राहुल कैसे प्रदर्शन को देखकर यह माना जा रहा है कि सीएसके आगामी सीजन के लिए इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है। बता दें कि राहुल ने आईपीएल करियर में अब तक 100 मुकाबले खेले हैं जिसमें 2291 रन बनाए हैं।
डेवोन कॉनवे
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का नाम भी इस कड़ी में शामिल है। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाले यह खिलाड़ी सीएसके के लिए पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।
डेवोन कॉनवे ने सीजन 3 मैच खेले हैं। जिसमें उनका बल्ला एक ही मैच में चला। डेवोन को धोनी (MS DHONI) की कप्तानी वाली सीएसके आगामी सीजन के लिए रिलीज कर सकती है। डेवोन कॉनवे ने अब तक तीन मैच खेलते हुए 94 रन बनाए हैं।