देश के ही नहीं विदेश के भी खिलाड़ी इस समय आईपीएल खेलने में व्यस्त है। आईपीएल के समापन के बाद ही भारत को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की हाई वोल्टेज टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई टीम सिलेक्शन को लेकर के आईपीएल पर अपनी पहली नजर रखे हुए हैं। खबरों के मुताबिक बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ टीम के कर बल्लेबाजों के साथ इंग्लैंड का दौरा करेगी। जो आईपीएल मैं काफी शानदार फार्म में दिखाई दे रहे हैं।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का इंग्लैंड सीरीज के दौरे पर जाना पूरी तरह से तय हो चुका है। रोहित ने हाल ही में अपनी फॉर्म में वापसी की है। इसके बाद टीम के कोच और बीसीसीआई इस खिलाड़ी को बाहर नहीं कर सकते हैं। हालांकि कुछ समय पहले तक रोहित की खराब फार्म को लेकर के कई तरह के सवाल उठ रहे थे। लेकिन एक बार फिर सीएसके के खिलाफ 76 की नाबाद पारी खेल कर रोहित ने इस बात को साबित कर दिया है कि वह आगामी मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
यशस्वी जयसवाल
आईपीएल में लगातार ख़राब फॉर्म की वजह से जायसवाल को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन भारतीय टीम के यह युवा खिलाड़ी अपनी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। जिसको देख माना जा रहा है कि यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बता दे कि यशस्वी ने अब तक के आईपीएल में 9 मुकाबला खेलते हुए 356 रन बनाए हैं।
साईं सुदर्शन
गुजरात टाइटस के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन का नाम इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आक्रामक अंदाज के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण न सिर्फ वह इस समय ऑरेंज कैप होल्डर है। बल्कि बीसीसीआई भी इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को लेकर के काफी ज्यादा प्रभावित है। माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।
केएल राहुल
इस कड़ी में सबसे आखरी नाम आता है केएल राहुल का। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी पारी की शुरुआत करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस सीजन काफी आक्रामक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। खिलाड़ी का बल्ला इस सीजन ए गूगल रहा है साथ मुकाबला खेलते हुए 64.5 की औसत के साथ अभी तक खेल ने 323 रन बनाए हैं । केएल राहुल की शानदार फार्म को देखते हुए टीम के हेड कोच गौतम गंभीर यकीनन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका देंगे।