पहलगाम में हमला के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, गंभीर पहुंचे पुलिस स्टेशन
पहलगाम में हमला के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, गंभीर पहुंचे पुलिस स्टेशन

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है। बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों से लेकर टीम के खिलाड़ियों ने भीअपना गुस्सा जाहिर किया है। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक करने की कड़ी चेतावनी दे डाली।

इसके बाद बुधवार को इस कश्मीर नामक संगठन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि धमकी के तुरंत बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से इस मामले की तत्काल एक्शन लेने की मांग रही है।

गौतम गंभीर ने पुलिस मैं दर्ज कराई शिकायत

इस मेल के बाद भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर और टीम इंडिया के हेड कोच ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों को उनके परिवार और करीबी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। इसके साथ ही खतरे की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस इस मामले की पूरी तरीके से जांच करेगी और गंभीर और उनके फैमिली मेंबर्स की सुरक्षा के लिए उचित कदम ही उठेगी।

पहलगाम हमले की की थी निंदा

दरअसल कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बायसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की। इस दौरान 26 नागरिकों की मौत हो गई। वहीं इसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल है। हालांकि इस हमले के बाद पूरे देश के अंदर आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठन संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है। गंभीर ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि ” ‘मृतकों के परिवार के लिए प्रार्थनाएं इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी भारत स्ट्राइक करेगा। ”

22 अप्रैल को ईमेल के द्वारा मिली धमकी

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को गौतम गंभीर को दो धमकी भरे मेल्स मिले एक मेल दोपहर में आया तो दूसरा शाम को आया। दोनों में आई किल यू संदेश लिखा था। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा हो। नवंबर 2021 में भी संसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें इस तरह धमकी भरी ईमेल मिल चुके हैं।

ALSO READ:कभी रोहित शर्मा की जगह खाने को तैयार था ये खिलाड़ी, अब आईपीएल 2025 में 1-1 रन के लिए तरस रहा है ये खिलाड़ी