भारतीय टीम के 2025 का शेड्यूल हुआ ऐलान, दुनिया के इन 5 घातक टीम से तीनों फोर्मेट में होगा मुकाबला, देखें शेड्यूल
भारतीय टीम के 2025 का शेड्यूल हुआ ऐलान, दुनिया के इन 5 घातक टीम से तीनों फोर्मेट में होगा मुकाबला, देखें शेड्यूल

मौजूदा समय में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां एक और आईपीएल खेलने में व्यस्त है। वही आईपीएल की समाप्ति के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल काफी ज्यादा व्यस्त होने वाला है। आईपीएल की समाप्ति के साथ ही सभी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। हालांकि इस साल टीम को कई सारे मुकाबले खेले हैं। जिसके लिए बीसीसीआई ने भी शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम इस बार एक नहीं बल्कि 5 बड़ी टीमों के साथ मैदान पर टकराएगी तो चलिए बताते हैं साल टीम इंडिया को किस टीम के साथ कब और कहां कौन सी सीरीज खेलनी है।

जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी भारतीय टीम

आईपीएल की समाप्ति के बाद ही भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। हालांकि ये दौरा काफी ज्यादा लंबा होने वाला है। दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालांकि यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है। क्योंकि इसी के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल की शुरुआत भी होगी।

कब, कहां कैसे खेले जाएंगे मैच

पहला टेस्ट: 20 से 24 जून, (हेडिंग्ले, लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2 से 6 जुलाई, (एजबेस्टन, बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10 से 14 जुलाई, (लॉर्ड्स, लंदन)
चौथा टेस्ट: 23 से 27 जुलाई, (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त, (ओवल)

अगस्त में बांग्लादेश का दौरा

इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद भारतीय टीम को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे और T20 मैच सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज भी टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम है। पिछली बार वनडे सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया इस सीरीज को जीत में बदलने की कोशिश करेगी। बता दे कि सीरीज के लिए अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया क्या है।

सितंबर और अक्टूबर में एशिया कप केले की टीम इंडिया

टीम इंडिया को इस साल एशिया का भी खेलना है। अगले साल T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इस साल एशिया कप का मेजबानी भारत के हाथों में है और इस साल यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालांकि अभी तक एशिया कप के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि सितंबर और अक्टूबर के महीने में ही यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। टीम इंडिया एशिया कप की चैंपियन है और वह हर हाल में एक और एशिया कप जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

वेस्टइंडीज के साथ खेलेगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज

वेस्ट इंडीज इस साल भारत का दौरा करेगी। जहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच एक टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज अक्टूबर के महीने में खेली जाएगी। वेस्ट इंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट मुकाबले 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा तो जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबले 10 से 14 अक्टूबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा

भारत को इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है। जहां दोनों देशों के बीच व्हाइट बॉल सीरीज खेली जाएगी। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी – 20 सीरीज भी खेली जाएगी।

कब कहां खेले जाएंगे मैच

पहला वनडे – 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
पहले T20- 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।
दूसरा T20 – 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।
तीसरा T20- 2 नवंबर को खेला जाएगा।
चौथा T20- 6 नवंबर को खेला जाएगा।
पांचवा T20 – 8 नवंबर को खेला जाएगा।

भारतीय दौरे पर आएगी साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम इस बार भारत का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दो टेस्ट मैच के साथ भारतीय टीम अफ्रीका के साथ तीन वनडे और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी हालांकि पहला टेस्ट मुकाबले 14 से 18 नवंबर के बीच दिल्ली में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबले 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा।

ALSO READ:IPL 2025: मुंबई इंडियंस की जबरदस्त छलांग, लगातार जीत के बाद बदल गया पॉइंट्स टेबल का पूरा समीकरण, अब यह 4 टीम खेलेगी प्लेऑफ