BCCI ने पुरुषों की क्रिकेट टीम के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। कॉन्ट्रैक्ट में 34 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। ग्रेड ए प्लस की कैटेगरी में रोहित शर्मा, विराट और जसप्रीत बुमराह के साथ रविंद्र जडेजा को भी जगह दी गई है। बीसीसीआई इन चार खिलाड़ियों को साल में 7 करोड़ रुपए की सैलरी प्रदान करेगी।
इस बीच आप यह बात जानकर हैरान हो जाएंगे की टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी यह ए प्लस की कैटेगरी में शामिल हुए खिलाड़ियों से इसकी सालाना इनकम ज्यादा है।
BCCI के ऐलान के बाद भी रोहित और कोहली से ज्यादा पैसे कमाएगा यह खिलाड़ी
2021 में भारत के लिए T20 में डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर जिन्हें कभी हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा गया था। लेकिन टीम में उनका प्रदर्शन किसी को भी प्रभावित नहीं कर पाया और 9 T20 मैच खेलने के बाद इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। आईपीएल 2025 में अय्यर को केकेआर ने रिलीज करने का फैसला लिया। लेकिन मेगा ऑप्शन में इसी खिलाड़ी को 23.75 करोड़ की मोटी रकम के साथ खरीद लिया। ऐसे में BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में जगह न मिलने के बावजूद भी वेंकटेश का सालाना इनकम रोहित और विराट से ज्यादा है।
पूरे साल में सिर्फ इतना कमाएंगे रोहित शर्मा
टीम को T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा को BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए प्लस कैटेगरी में रखा गया है। इसके हिसाब से रोहित को साल में 7 करोड़ रुपए सैलरी के तौर पर मिलेंगे आईपीएल में मुंबई रोहित को 16.30 करोड रुपए में रिटेन किया था। दोनों को मिलकर भी टीम के कप्तान सिर्फ 23.30 करोड रुपए कमाएंगे। T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात करें तो BCCI ने सूर्या को बी कैटेगरी दी हैं। सूर्या को साल में 3 करोड़ रूपए मिलेंगे मुंबई इंडियंस खिलाड़ी को 16.35 करोड रुपए में रिटेन किया था। यानी कि सूर्या इस साल 19.35 करोड रुपए कमाएंगे।
ऊंची दुकान के फीके पकवान
23.75 करोड़ की मोटी रकम के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने वेंकटेश अय्यर के लिए यह कहावत बिल्कुल भी गलत साबित नहीं होगी। बाए हाथ के बल्लेबाज आईपीएल 2025 में अभी तक पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। गुजरात के खिलाफ मैच में भी वेंकटेश अय्यर एक-एक रन बनाने के लिए मैदान में भागते हुए दिखाई दिए। लेकिन खिलाड़ी आईपीएल में पूरी तरह से फ्लॉप होते हुए नजर आ रहे हैं। अभी तक 8 मैचों में 22.50 की औसत से केवल 135 रन बनाए है।