न रोहित न हार्दिक वीरेंद्र सहवाग ने चुने वनडे फॉर्मेट के टॉप 5 बल्लेबाज, नंबर एक पर इस भारतीय को दिया मौका
न रोहित न हार्दिक वीरेंद्र सहवाग ने चुने वनडे फॉर्मेट के टॉप 5 बल्लेबाज, नंबर एक पर इस भारतीय को दिया मौका

क्रिकेट की दुनिया पर कई सारे ऐसे खिलाड़ी है। जो भले खेल के तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास लेकर क्रिकेट के मैदान से दूर हो। लेकिन जब भी बात भारतीय क्रिकेट या फिर टीम के खिलाड़ियों पर आती है तो यह खिलाड़ी कभी भी अपनी राय देने से नहीं चूकते है। अब हाल ही में भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रह चुके वीरेंद्र सहवाग ने वनडे फॉर्मेट के लिए अपने ऑल टाइम 5 बल्लेबाजों का चयन किया है। इस लिस्ट में उन्होंने दो भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ तीन विदेशी खिलाड़ियों को भी जगह दी है। सहवाग के हिसाब से उन्होंने उन पांच बल्लेबाजों को जिस स्थान पर रखा है। वह काफी ज्यादा मजेदार है।

विराट कोहली

विराट कोहली को सहवाग में नंबर वन की पोजीशन दी है। इस समय विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी है। सहवाग ने विराट को पहले पोजीशन देते हुए कहा है कि “आज के दौर का कोई खिलाड़ी मैं चुना है और नंबर वन पर रखा है वह विराट कोहली है आने वाले समय में विराट जैसी निरंतरता रखने वाला बल्लेबाज शायद ही आपको मैदान में देखने को मिले यह चेज मास्टर है। यह टैग शायद ही किसी और प्लेयर को मिला होगा “।

सचिन तेंदुलकर

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड कई सालों से सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने वनडे में इतनी बड़ी उपलब्धि को हासिल किया लेकिन इस रिकार्ड को विराट कोहली ने 2 साल पहले ही तोड़कर अपने नाम कर लिया था। सहवाग ने कहा “सचिन मेरे रोल मॉडल रहे हैं और मैं यहां बैठकर सचिन के बारे में बोल रहा हूं तो इसकी वजह है सन 1992 में मैंने उन्हें देखना शुरू किया था। मैं टीवी में देखकर उनकी कॉपी करता था उनके साथ ग्राउंड में चलते हुए लगता था कि जैसे मैं जंगल के शहर के साथ चल रहा हूं।”

इंजमाम उल हक

भारत के पूर्व खिलाड़ी सहवाग में नंबर तीन पर पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को जगह दी है। इंजमाम उल हककभी एक समय में पाकिस्तान की रीढ़ की हड्डी हुआ करते थे। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई सारे ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं। सहवाग को काफी ज्यादा पसंद है उन्होंने कहा कि “उनके मैच कंट्रोल करने की क्षमता वाकई में सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है।”

एबी डी विलियर्स

विरुपाजी ने चौथे नंबर पर अब डी विलियर्स को जगह दी है अफ्रीका के तेज बल्लेबाज 360 डिग्री पर खेल कर गेंदबाजों को खूब धोबी पछाड़ देते हैं। जो सहवाग के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों को भी काफी ज्यादा पसंद आता है। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के अंदर वह क्षमता मौजूद है जो अपने दम पर साउथ अफ्रीका को कई बार जीत दिल भी चुके हैं।

क्रिस गेल

वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को सहवाग ने पांचवें नंबर पर जगह दी है। सहवाग ने बताया कि मुझे याद है कि “साल 2002 और 2023 में वेस्टइंडीज टीम ने भारत का दौरा किया था और क्रिस गेल ने उसे दौरान तीन शतक लगाए थे। गेल ने अपने बल्ले से गेंदबाजों की इतनी पिटाई की थी कि जिसकी कोई गिनती नहीं है। मुझे इंटरनेशनल में वह पहले ऐसे बल्लेबाज दिखाई दिए जो बैक फुट से छक्के लगाते हैं ”

ALSO READ:IND vs BAN: हार्दिक कप्तान, ईशान-चहल की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल