BCCIने साल 2024-25 के लिए सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची का ऐलान कर दिया है। जिसमें कुल 34 खिलाड़ियों को जगह मिली है। 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक रहने वाले इस कॉन्ट्रैक्ट में 34 खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा गया है जिसमें ए प्लस, ए, बी और सी ग्रेड शामिल है। BCCIद्वारा शेयर किए गए इस कॉन्ट्रैक्ट में उन खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। इस लिस्ट में आने के हकदार नहीं थे। लेकिन कोच गंभीर की वजह से बीसीसी इन पर एक बार फिर से मेहरबानी दिखाई है। कौन है यह पांच खिलाड़ी आगे डालते हैं एक नजर।
रविंद्र जडेजा
T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद जडेजा जिस तरीके से मैदान में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। उसको देखकर उम्मीद की जा रही थी कि शायद इस खिलाड़ी को इस बार BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से बाहर कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए इस खिलाड़ी को ए प्लस कैटेगरी में जगह दी है
ईशान किशन
इस सूची में अगला नाम ईशान किशन का आता है। इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में इस खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है। बता दे की ईशान को बीते साल BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में जगह नहीं दी गई थी। लेकिन इस साल खिलाड़ी को फिर से मौका दिया गया है। आईपीएल के पहले मैच में अच्छा खेल दिखाने के बाद ईशान एक बार फिर बल्ले से शांत दिखाई दे रहे हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा
BCCIने प्रसिद्ध कृष्ण के परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें ग्रेड सी में इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में मौका दिया है। भले ही आईपीएल में इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया हो लेकिन अचानक बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में शामिल किया। जिसके पीछे गौतम गंभीर को बड़ी वजह माना जा रहा है
हर्षित राणा
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बीसीसीआई ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की सूची में शामिल किया है। हालांकि मैदान पर हर्षित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। लेकिन इसके बावजूद भी बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी पर बड़ा फैसला लेते हुए इस लिस्ट में जगह दी है। लेकिन माना जा रहा है। कि कोच गंभीर के कारण ही बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को पहली बार लिस्ट में शामिल किया है।
वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती को पहली बार बीसीसीआई ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह दी है। बता दें कि बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को ग्रेड सी में जगह दी है। इस खिलाड़ी ने इस साल टीम इंडिया के तरफ से 5 T20 खेलते हुए 14 विकेट लिए हैं तो वही चैंपियंस ट्रॉफी में भी वरुण ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद खिलाड़ी का प्रदर्शन पूरी तरीके से निराशाजनक है। ऐसा माना जा रहा है कि वरुण को सूची में जगह देने के पीछे कहीं ना कहीं गौतम गंभीर ने बड़ी भूमिका निभाई है।