वरुण चक्रवर्ती अब इस खिलाड़ी की किस्मत चमकाएंगे गंभीर, खत्म होने की कगार पर था करियर, अब टीम इंडिया का बनेंगे हिस्सा
वरुण चक्रवर्ती अब इस खिलाड़ी की किस्मत चमकाएंगे गंभीर, खत्म होने की कगार पर था करियर, अब टीम इंडिया का बनेंगे हिस्सा

आईपीएल के लगभग आगे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस लीग में देश-विदेश के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वही युवा खिलाड़ी भी दमदार प्रदर्शन देकर टीम इंडिया का टिकट कटवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था।

लेकिन अब आईपीएल में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम के सिलेक्टर्स का ध्यान भी अपनी तरफ खींच रहा है। जिसको देख ये कहना गलत नहीं होगा कि गंभीर इस खिलाड़ी की दोबारा से टीम में वापसी दर्ज करवा सकते हैं।

आईपीएल में इस खिलाड़ी ने दिखाया दमदार प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब के लिए घातक गेंदबाजी कर रहे युजवेंद्र चहल का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। दरअसल चहल इस समय घातक गेंदबाजी करके न सिर्फ बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं। बल्कि उनका यह प्रदर्शन टीम इंडिया में उनकी वापसी को भी पक्का कर रहा है। हालांकि युजवेंद्र के दमदार प्रदर्शन को देखने के बाद गंभीर एक बार फिर से इस खिलाड़ी पर अपना दांव आजमा सकते हैं और उन्हें T20 टीम में मौका दे सकते हैं।

इस बूढ़े गेंदबाज पर दांव लगाएंगे गंभीर

13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। जहां उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक देखने को मिला। इसके बाद उन्हें अचानक से टीम इंडिया के कोच गंभीर ने टीम से बाहर निकाल दिया। लेकिन आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें फिर से T20 टीम में चुना गया था। लेकिन पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच गर्म करते हुए दिखाई दिए। अब आईपीएल के सीजन में भी खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। जिसको देखकर गंभीर चहल नाम पर एक बार फिर से विचार कर सकते हैं।

T20 वर्ल्ड कप में निभा सकते हैं बड़ी भूमिका

टीम इंडिया को साल 2026 में T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। ऐसे में आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम के हेड कोच गौतम गंभीर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी करवा सकते हैं। बता दे की चहल ने भारत के लिए अभी तक 80 T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 96 विकेट लिए हैं । बता दे की चहल ने अब तक कुल 319 T20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 372 विकेट लिए हैं। ऐसे में यह देखना एक बार फिर से दिलचस्प होगा कि गंभीर चहल को मौका देते हैं या फिर रवि बिश्नोई के साथ दोबारा से टीम को आगे लेकर जाते हैं।

ALSO READ:घरेलु से लेकर आईपीएल में कोहराम मचाने वाले इस बल्लेबाज के साथ हुआ धोखा, BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से लिया बाहर, 5 पर गिरी गाज