IND vs AUS: भारतीय टीम को इस साल कई सारे इंटरनेशनल मैच खेलने है. जिसमे एक टी20 और वनडे के साथ टी20 भी खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली. ऐसे में एक बार फिर दोनों टीम में टी20 और वनडे का मैच देखने को मिलेगा. भारत ने हाल ही में रोहित के कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया. जिसमे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी हराया था. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) पर भारत जायेगा जहाँ टी20 और वनडे खेली जाएगी. यह सीरीज साल के आखिरी महीने में खेली जानी है जिसके लिए भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा. ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह सीरीज आसान नहीं होने वाला है.
हार्दिक पांड्या को इस वजह से बनाया जा सकता कप्तान
IND vs AUS सीरीज में मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना गया उनके कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन भी किये. हालाँकि अभी भारत को अगले टी20 विश्वकप 2026 में खेलने है. ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान में भी बदलाव संभव है. इसलिए हार्दिक पांड्या BCCI के लिए बड़े दांवेदार है वह कप्तान के हकदार भी है. चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी ऑलराउंडर प्रदर्शन की मदद से भारत को ट्रॉफी भी मिली थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच (IND vs AUS) में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है.
अभिषेक-श्रेयस को मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 सीरीज (IND vs AUS) में कई ऐसे खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में श्रेयस अय्यर जो आईपीएल 2025 से पहले से ही फॉर्म में है और उन्होंने आईपीएल में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. इसलिए श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिल सकता है. वही अभिषेक शर्मा के बार टीम इंडिया के ओपनिंग के लिए चुना जा सकता सकता है. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों मे भी कुछ नाम चुना जा सकता है. जिसमे पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य को भी मौका मिल सकता है. वही कुछ गेंदबाजी में भी युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.
IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्य, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या(कप्तान), अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती