Jake Fraser McGurk ipl 2025
6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने क्यों नही किया अब तक जैक फ्रेजर को बाहर? DC के कोच ने बताई वजह

Jake Fraser McGurk: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल करके आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में नंबर 1 पर मौजूद है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम वैसे तो शानदार प्रदर्शन कर रही है और लगातार जीत हासिल कर रही है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है.

जैक फ्रेजर ने अब तक खेले गये 6 मैचों में 55 रनों की पारी खेली है. इस निराशजनक प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस खिलाड़ी को लगातार मौका दे रही है. अब दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने इस राज से पर्दा उठा दिया है.

दिल्ली के हेड कोच हेमंग बदानी ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली के हेड कोच हेमंग बदानी ने प्रेस कांफ्रेंस में जैक फ्रेजर (Jake Fraser McGurk) को खराब प्रदर्शन के बावजूद बाहर न करने की वजह बताई है. हेमंग बदानी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि

“वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हमें शानदार शुरुआत देता है और वह मैच जिताने वाला प्लेयर है. पिछले साल की तुलना में यह साल उसका सर्वश्रेष्ठ नहीं रहा है. लेकिन वह ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी समय हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.”

हेमंग बदानी ने इस दौरान आगे कहा कि

“6 मैचों में पांच मुकाबले जीतने से हमें काफी राहत मिल चुकी है, जिससे हम उसके जैसे खिलाड़ी को अपनी प्लेइंग इलेवन में रख सकते हैं. अगर वह फायर करता है तो वो दिन हमारे लिए खुशनुमा होगा.”

आईपीएल डेब्यू में ही Jake Fraser McGurk ने मचाई थी तबाही

जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) ने आईपीएल 2024 में बतौर रिप्लेसमेंट दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने का फैसला किया था. इस दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 9 मैच खेले थे और इन 9 मैचों में उनके बल्ले से  36.66 की औसत से 330 रन निकले थे. जैक फ्रेजर को उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 से पहले 9 करोड़ देकर रिटेन किया था.

हालांकि आईपीएल 2025 में अब तक इस खिलाड़ी ने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं. जैक फ्रेजर मैकगर्क को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक बार फिर मौका मिल सकता है ऐसे में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ALSO READ: पंजाब किंग्स से मिले हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के RCB के कप्तान रजत पाटीदार, कहा “कभी-कभी चलते हैं और फिर…