आईपीएल की समाप्ति के साथ ही भारतीय टीम को एक के बाद एक सीरीज खेलनी है। जहां कुछ सीरीज भारतीय टीम को विदेशी सरजमीं पर खेलनी है। वही कुछ सीरीज भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी शामिल है। हालांकि सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्य टीम कैसी दिखाई देगी। आखिर किस खिलाड़ी को कप्तान और उपकप्तान की भूमिका में देखा जा सकता है। आइएं डालते हैं एक नजर।
गिल की कप्तानी में T20 मुकाबला खेल सकती है टीम इंडिया
इस साल के आखिर में दक्षिण अफ्रीका भारत का दौरा करेगी। जहां मेजबान टीम भारत के साथ तीन मैचों की वनडे 5 मैचों की T20 सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी। हालांकि सीरीज में अगर T20 मैचों की बात करें तो शुभमन गिल भारत दिए टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में गिल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। आईपीएल में गुजरात की कप्तानी कर रहे गिल के पास टीम के प्रतिनिधित्व करने का अनुभव भी मौजूद है। जिसको देख कहा जा रहा है कि गिल को भारतीय T20 टीम की कप्तानी मिल सकती है।
वनडे में हिटमैन से बेहतर कुछ नहीं
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी हिटमैन के हाथों ही रहेगी। वनडे में रोहित के आंकड़े इस बात का सबूत देते हैं कि रोहित शर्मा से बेहतर वनडे टीम के कप्तानी कोई और खिलाड़ी नहीं कर सकता। इतना ही नहीं एशिया कप 2018 से लेकर 2023 और निदहास ट्रॉफी 2018 से लेकर के T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी खुद इस बात का सबूत है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, साईं सुदर्शन, संजू सैमसन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।