IPL एक ऐसी लीग है। जो हर साल भारतीय क्रिकेट को एक नया टैलेंट देने का काम करती है। युवा खिलाड़ी इस मंच पर अपनी काबिलियत साबित करके टीम इंडिया में जगह बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हैं। इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। इस सीजन में कई सारे खिलाड़ी अपने बल्ले से ताबड़तोड़ प्रदर्शन देकर ना सिर्फ चर्चा का विषय बने हुए हैं।
बल्कि टीम इंडिया के लिए भी अपनी दावेदारी को पेश कर रहे हैं। गुजरात के इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई दे सकता है।
गुजरात के खिलाड़ी की हो रही है चारों तरफ चर्चा
गुजरात टाइटस के शानदार बल्लेबाज साई सुदर्शन आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन दे रहे हैं। मौजूदा सीजन में गुजरात के लिए 6 मैच खेलते हुए साई सुदर्शन ने 54.83 की औसत के साथ 329 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 31 चौके और 13 छक्के शामिल है। इतना ही नहीं साई इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में निकोलस पूरन के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। जबकि भारतीय खिलाड़ी के तौर पर वह अभी भी पहले नंबर पर मौजूद है।
भारतीय टीम में नहीं मिला ज्यादा मौका
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए रनों की बारिश करने वाले साई सुदर्शन को टीम इंडिया में अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। भारत के लिए खिलाड़ी ने तीन वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 127 रन बनाए हैं। हालांकि इसमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल है। वहीं उन्होंने 2024 में भारत के लिए T20 डेब्यू दर्ज भी कराया था। लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला। जबकि दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबला वह खेल नहीं पाए। मौजूदा सीजन के प्रदर्शन के दम पर ये खिलाड़ी टीम में परमानेंट वापसी कर सकते हैं।
T20 वर्ल्ड कप 2026 में मिल सकता है मौका
आईपीएल भी T20 फॉर्मेट में खेला जाता है और भारत को अगले साल T20 वर्ल्ड कप में भी भाग लेना है। जिस तरीके से साई गुजरात के लिए अपना खेल दिखा रहे हैं। उसे देखकर न सिर्फ उनकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। ऐसे में अगर वह सिलेक्टर्स की नजर में चढ़ जाते हैं तो इस खिलाड़ी को आगामी वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए देखा जा सकता है। हालांकि साई ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ टीम इंडिया के लिए मजबूत दावा ठोका है। बल्कि बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी भी कहीं ना कहीं खिलाड़ी के ऊपर नजर बनाए हुए हैं।