इंडियन क्रिकेट टीम को आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। जून में दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। हालांकि टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद भारत को बांग्लादेश का भी दौरा करना है। इस दौरे पर भारत बांग्लादेश के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट यानी की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। बता दे कि बीसीसीआई में इसके लिए सीरीज के लिए पूरा शेड्यूल भी घोषित कर दिया है। लेकिन इस बीच एक बड़ी हम खबर सामने आ रही है दरअसल टीम के चयनकर्ता टीम इंडिया के इन तीन सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में सोच रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे यह खिलाड़ी
17 अगस्त से शुरू हो रही भारत बनाम बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के लिए अगर टीम इंडिया की बात करें। इस दौरे पर टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम निकलकर सामने आ रहा है। बता दे कि खिलाड़ियों को आराम देने के पीछे की वजह कोई खास नहीं बल्कि आने वाली सीरीज में यह पूरी तरीके से फिट रहे और टीम इंडिया के लिए खेल यह एक मुख्य कारण माना जा रहा है।
टीम इंडिया के वर्कलोड को लेकर लिया जा सकता है फैसला
दरअसल यह अहम फैसला सीनियर खिलाड़ियों को लेकर इसलिए लिया जा सकता है क्योंकि आईपीएल के बाद भारतीय टीम और इंग्लैंड का दौरा करना है। और टेस्ट सीरीज के लिए है 5 मैच की यह सीरीज 2 महीने के करीब खेली जाएगी और इस टेस्ट मैच में सभी सीनियर खिलाड़ी भी मौजूद होंगे। ऐसे में बांग्लादेश का दौरा इंग्लैंड के दौर के 2 हफ्ते बाद ही है। जिसके चलते सीनियर खिलाड़ियों को आराम नहीं मिल पाएगा।
भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकता है यह युवा खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कर सकते हैं। गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत के कप्तान के रूप में देखा गया था। वहीं सीनियर खिलाड़ियों के आराम दिए जाने पर टीम में कई सारे युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। जिसमें यशस्वी जायसवाल से लेकर नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या
के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी हो सकती है। इसके अलावा टीम में तिलक वर्मा, संजू सैमसन ,अभिषेक शर्मा, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर ,वरुण चक्रवर्ती ,मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव ,अक्षर पटेल मोहम्मद सिराज ,नीतीश रेड्डी को भी टीम में जगह मिल सकती है।