इंडियन प्रीमियर लीग के 18 संस्करण में कई सारे खिलाड़ियों के नाम ऐसे सामने आए हैं। जो इस सीजन अनसोल्ड रहे हैं। जहां कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने इसी बीच पाकिस्तान सुपर लीग का रुख कर लिया तो वही भारतीय टीम के यह दो खिलाड़ी अभी भी अनसोल्ड ही रहे। इस बीच खबरें आ रही हैं कि इन खिलाड़ियों को भले ही आईपीएल की किसी भी टीम ने खरीदने में रुचि ना दिखाई हो। लेकिन बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दे सकती हैं। अभी तक बीसीसीआई की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है।
सरफराज खान
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सरफराज को कोई भी खरीदार नहीं मिला। जहां पिछले सीजन में यह खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे। वही दिल्ली की टीम में इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद उम्मीद जगाई जा रही थी कि शायद सरफराज के घरेलू प्रदर्शन को देखते हुए कोई ना कोई टीम इन्हें अपने साथ जरूर जोड़ेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब बीसीसीआई इस खिलाड़ी को उनके घरेलू प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड के खिलाफ मौका दे सकती है। घरेलू मैदान में गेंदबाजों की कमर तोड़ने वाले सरफराज ने अभी तक छह अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलते हुए 37 की औसत के साथ 371 रन बनाए हैं।
तनुष कोटियान
इस कड़ी में दूसरा नाम आता है मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर तनुष कोटियन का। जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोई भी खरीदार नहीं मिला। हालांकि अभी तक इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू तो नहीं किया है। लेकिन ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि आर अश्विन के संन्यास के बाद टीम को जहां एक ऑफ स्पिनर की जरूरत होगी।
ऐसे में तनुज टीम की इस कमी को पूरा कर सकते हैं। बात अगर तनुज के घरेलू प्रदर्शन की करें तो उनका घरेलू प्रदर्शन काफी शानदार रहा है उन्होंने 37 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 112 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से 1809 रन निकले हैं। खिलाड़ी के घरेलू प्रदर्शन को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ बीसीसीआई इस खिलाड़ी पर दांव आजमा सकती है।