IND vs ENG: डेढ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौट रहा भारत का सबसे घातक खिलाड़ी, गंभीर हर हाल में इंग्लैंड के खिलाफ करायेंगे एंट्री
IND vs ENG: डेढ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौट रहा भारत का सबसे घातक खिलाड़ी, गंभीर हर हाल में इंग्लैंड के खिलाफ करायेंगे एंट्री

IND vs ENG: इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें संस्करण के समापन के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट चैंपियनशिप खेली जाएगी। दरअसल इस टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अभी तक ऑफीशियली टीम की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन लगातार टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। इस बीच भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया को मजबूत करने के लिए लगभग डेढ़ साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे। इस खिलाड़ी की टीम में वापसी करा सकते हैं।

डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में होगी वापसी

आईपीएल के समापन के बाद ही भारतीय टीम का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी होने वाला है। भारतीय टीम के हेड कोच लगातार सीरीज और टूर्नामेंट टीम इंडिया के लिए प्लान कर रहे हैं। लेकिन इस बीच यह बड़ी खबर भी सामने आई है कि भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं। एक बार फिर से अय्यर इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के मध्यक्रम का मोर्चा संभालते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि अय्यर ने 2024 में आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे।

गेंदबाजों की कमर तोड़ रहे हैं श्रेयस

आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाले वाले भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय अपने बल्लेबाजी से गेंदबाजों के नाक में दम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कप्तानी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाया हैं। खिलाड़ी ने अब तक 452 रन बनाए हैं। जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल हैं। जबकि वह दो बार अपना शतक बनाने से चूक गए हैं। खिलाड़ी के इस प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही वह भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

टेस्ट मैच में डेब्यू करते ही जड़ा था शतक

साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में अपना डेब्यू दर्ज करने वाले श्रेयस अय्यर का नाम उन चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने अपने टेस्ट में ही शानदार शतक लगाया था। बता दे इस खिलाड़ी को बीते साल डिसिप्लिन में ना रहने की वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। लेकिन उन्होंने घरेलू सीजन में अपने बल्लेबाजी से कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। जिसके बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को टीम में दोबारा से शामिल कर सकते हैं।

ALSO READ:अभिषेक शर्मा-गिल ओपनर, T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी का नाम तय, देखे प्लेइंग XI