ओलंपिक में क्रिकेट को पहली बार 1900 में शामिल किया गया था। लगभग 128 साल बाद लॉस एंजेल्स ओलंपिक (LA 2028 Olympics) खेलों में एक बार फिर से क्रिकेट अपनी वापसी करने जा रहा है। हर 4 साल के अंतराल के बाद ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाता है। अगला ओलंपिक 2028 में लॉस एंजेलिस में खेले जाने की संभावना है। जिसमें 6 देश की क्रिकेट टीम हिस्सा लेती हुई भी दिखाई देगी।
इंटरनेशनल ओलंपिक समिति ने क्रिकेट की वापसी पर मोहर लगाई है। लेकिन इस बीच ओलंपिक खेलों (LA 2028 Olympics) में यह खेल किस फॉर्मेट और कब कहां इसके मुकाबले होंगे आईए जानते हैं।
LA 2028 Olympics में पुरुष और महिला दोनों की 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा
🚨 CRICKET WILL HAVE 6 TEAMS IN THE 2028 LOS ANGELES OLYMPICS 🚨 pic.twitter.com/qYDS81qKLM
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2025
दरअसल हाल ही में इस बात की पुष्टि की हुई हैं कि 2028 ओलंपिक के लिए क्रिकेट में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें 6 पुरुष टीम होगी और 6 महिला टीम होगी । मिली जानकारी के मुताबिक ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट के मुकाबले T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे।
बता दें क्रिकेट के अलावा 4 खेल और खेल इसके अंदर शामिल किए गए हैं, जिसमें सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश आदि शामिल हैं
कब कहा और कैसे खेले जाएंगे LA 2028 Olympics के मैच
पहले ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट ने जहां अपनी वापसी को दर्ज कराया है तो वहीं अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि क्रिकेट के मैच लॉस एंजेलिस में किस-किस जगह पर खेले जाएंगे।
इसको लेकर अभी भी बातचीत चल रही है वही पहले ओलंपिक खेल 2018 की शुरुआत में क्रिकेट की शेड्यूल की घोषणा भी की जा सकती है।
अभी तय नही है LA 2028 Olympics के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया
हालांकि अभी तक ओलंपिक 2028 के लिए क्वालिफिकेशन तय नहीं हुआ है। लेकिन बात अगर पुरुष वर्ग की करें तो भारत ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी T20 क्रिकेट दिग्गजों पर ही ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
इसी के साथ ही महिला टीमों को भी क्वालीफाई करने के लिए मैदान पर कड़ी मेहनत के साथ-साथ अच्छे कंपटीशन का भी सामना करना पड़ेगा।
इंग्लैंड महिला, ऑस्ट्रेलिया महिला, भारतीय महिला एवं वेस्टइंडीज के साथ-साथ न्यूजीलैंड और पाकिस्तान महिला टीम भी ओलंपिक 2028 में अपनी जगह बना सकती हैं।