रिकी पोंटिंग
Ricky Ponting

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नहीं कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल से न सिर्फ क्रिकेट की दुनिया में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। कपिल देव से लेकर वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ियों ने भारत में ना सिर्फ क्रिकेट की परिभाषा को बदला है। बल्कि क्रिकेट जगत की प्रेमियों के दिलों में भी अपनी एक अलग जगह बनाई है। अब इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से जब वनडे में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम पूछा गया तो उन्होंने वेबाकी से जवाब देते हुए इस खिलाड़ी को वनडे का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बता डाला।

रिकी पोंटिंग ने इस खिलाड़ी को बताया वनडे का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को वनडे का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया। पोंटिंग ने हाल ही में एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में बताया कि

“विराट के बारे में मैंने पहले भी कहा है कि आप गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों को खारिज नहीं कर सकते. वे एक कारण से चैंपियन हैं और हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का तरीका ढूंढ लेते हैं. पिछले कुछ वर्षों में अलग-अलग समय पर विराट ऐसा करने में सक्षम रहे हैं जब वह मुश्किल में थे. वह एक उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं”

रोहित शर्मा भी कुछ ऐसे ही हैं

रिकी पोंटिंग यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा,

“रोहित भी कुछ ऐसे ही हैं. टेस्ट क्रिकेट वह चीज है जो उनके लिए अभी कठिन होती जा रही है. रोहित ने स्पष्ट कर दिया है कि वह 50 ओवर के खेल में कहीं नहीं जा रहे हैं. विराट अब तक के सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद के खिलाड़ी हैं. मैं उन लोगों को कभी भी खारिज नहीं करूंगा. मुझे वे लोग पसंद हैं जब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं और उम्मीद है कि वे आने वाले वर्षों तक खेल सकते हैं.”

ऐसे ही नहीं मिला किंग कोहली का ताज

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली के पास वो आंकड़े मौजूद हैं। जिसकी वजह से ही उन्हें किंग कोहली का ताज मिला है। 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले विराट में 123 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 9230 रन बनाए हैं। जबकि 302 वनडे मुकाबला खेलते हुए 14181 रन बनाए हैं वही 125 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते हुए खिलाड़ी ने 41 88 रन बनाने का काम किया है। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वनडे और T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI फाइनल, इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय, नाम आया सामने