IPL 2025: अश्विन और CSK में तकरार, चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से दूर रहने का किया वादा, CSK के कोच ने लगायी फटकार
IPL 2025: अश्विन और CSK में तकरार, चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से दूर रहने का किया वादा, CSK के कोच ने लगायी फटकार

पांच बार आईपीएल की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। इस सीजन में सीएसके की टीम ने अभी तक चार मैच खेले हैं। जिसके से सीएसके को एक ही मुकाबलें में जीत नसीब हुई हैं। जहां एक तरफ आईपीएल के 18 वें संस्करण में टीम के कई सारे सीनियर खिलाड़ी पूरी तरह से आउट ऑफ द फॉर्म नजर आ रहे हैं। वही CSK के अंदर एक और नया विवाद खड़ा हो गया है। क्या है पूरी कहानी आइएं जानते हैं।

आर अश्विन के चैनल से डिलीट हुई वीडियो

आईपीएल 2025 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा है। हालांकि जहां वह अपने प्रदर्शन से कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। वही अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी ही टीम के मैच के प्रीव्यू और रिव्यू शो करते हैं। इसी बीच अश्विन के चैनल के पैनलिस्ट ने हाल ही में सीएसके के मैचों का विश्लेषण किया। जहां उन्होंने टीम के प्लेइंग इलेवन और नूर अहमद के सिलेक्शन की कड़ी आलोचना की। जिसके बाद अश्विन के चैनल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

यूट्यूब चैनल ने जारी किया बयान

फैंस के द्वारा मिली कड़ी आलोचना के बाद अश्विन ने इस वीडियो को अपने चैनल से हटा दिया है। इसके साथ ही CSK के मैचों को लेकर विश्लेषण करने पर भी रोक लगाई है। हालाकिं यूट्यूब चैनल के एडमिन में इस बात को बता दिया है कि अब वह सीएसके के मैचों को कवर नहीं करेंगे। यूट्यूब चैनल के एडमिन ने एक नोट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि

“पिछले सप्ताह इस फोरम पर हुई चर्चाओं की प्रकृति को देखते हुए, हम इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि चीजों की व्याख्या कैसे की जा सकती है और हमने इस सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए सीएसके के मैचों का प्रीव्यू और समीक्षा दोनों को कवर करने से दूर रहने का फैसला किया है।”

CSK के कोच ने लगायी फटकार

सीएसके के खिलाड़ी अश्विन के चैनल पर हुई टीम के खिलाड़ियों की आलोचना के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तब टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग से भी इस पर सवाल पूछा गया। जिस पर फ्लेमिंग ने जवाब देते हुए कहा कि “मुझे नहीं पता कि अश्विन का भी कोई चैनल है। इसलिए मैं इस तरह की चीजों से दूर रहता हूं और उनको फॉलो भी नहीं करता हूं।

ALSO READ:IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए पनौती साबित हो रहा है ये खिलाड़ी, जब भी जड़ता है पचासा तब हार जाती है टीम