आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) इस समय सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब है. टीम इंडिया अगर आज बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को मात देने में सफल रही, तो टीम इंडिया की टी 20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल (ICC T20 World Cup 2024 Semifinal) में जगह पक्की हो जाएगी. इस टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम में कई बदलाव होने वाले हैं, इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) को कई देशों का दौरान करना है, साथ ही कुछ देशों की मेजबानी भी करनी है.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe National Cricket Team) के दौरे पर जायेगी, जहां टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) या फिर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथो में होगी, वहीं टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू सत्र के लिए टीम इंडिया (Team India Schedule) के शेड्यूल की घोषणा भी कर दी है.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए ये है Team India का शेड्यूल
बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) के घरेलू सत्र के शेड्यूल की घोषणा हुई है. टी20 विश्व कप के तुरंत बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. जहां टीम की कमान सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर के हाथ में रहेगी, वहीं आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जायेगा.
जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम (Team India) घर वापस लौटेगी और इसके साथ ही टीम की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंप दी जाएगी. सितंबर में बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां बांग्लादेश को 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने हैं. इस दौरे की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जो कि 12 अक्टूबर को खत्म होगा.
बांग्लादेश और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई में होगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जायेगा.
इसके बाद भारतीय टीम (Team India) का सामना टी20 में बांग्लादेश की टीम से होगा, जहां टी20 का पहला मैच 6 अक्टूबर को धर्मशाला, दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली और तीसरा मैच हैदराबाद में 12 अक्टूबर को होगा, इसी के साथ बांग्लादेश की टीम स्वदेश लौट जायेगी.
बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड करेंगे भारत का दौरा
बांग्लादेश के जाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का हिस्सा होगी. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा.
वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच 24 से 28 अक्टूबर के बीच पुणे में होगा. तो वहीं तीसरा और अंतिम मैच 1 नंवबर से 5 नवंबर के बीच मुंबई में खेला जाएगा.
इसके बाद इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर होगी, इंग्लैंड ने हाल ही में भारत का दौरा किया था, जहां उन्होंने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. अब इंग्लैंड की टीम टी20 और वनडे दौरे के लिए भारत आएगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी. तो वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. इस दौरे की शुरुआत 22 जनवरी को चेन्नई से होगा, इसके बाद दोनों टीम कोलकाता पहुंचेगी, जहां पर दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा. इसके बाद तीसरा टी20 मैच राजकोट में 28 जनवरी को होगा. 31 जनवरी को इस सीरीज का चौथा मैच पुणे में होगा. इसके बाद 5वां और अंतिम टी20 मैच 2 फरवरी को मुंबई में होगा.
टी20 सीरीज के बाद दोनों देश 3 मैचों की वनडे सीरीज में आपस में भिड़ेगी, जिसका पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जायेगा, तो वहीं दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक में होगा. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 12 फरवरी को फेमस नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा.