बीसीसीआई (BCCI) ने आगामी सीजन के लिए भारतीय टीम (Team India) के घरेलू सीजन के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस बार तीन क्रिकेट टीमें भारत का दौरा करेगी। इनमें न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं। जो इस सीजन भारत का दौरा करेगी।
इसकी शुरुआत बांग्लादेश से होगी। जो 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलेगी। जबकि इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) एक नए कप्तान के अंडर खेलती हुई नजर आ सकती है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी ।
रोहित शर्मा की देखरेख में इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है Team India की कमान
भारत की टीम (Team India) अक्टूबर में तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत बेंगलुरू टेस्ट होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि ऋषभ पंत करते हुए नजर आ सकते हैं। बीसीसीआई उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देख सकती है।
वहीं आपको बता दें कि यह पहला मौका नही है जब ऋषभ पंत टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करेगें। इसके पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। इनमें 2 जीत और 2 हार का सामना टीम इंडिया को करना पड़ा था।
इसके अलावा वे दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी करते हैं। यही कारण है कि बीसीसीआई उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही है।
केएल राहुल और शमी की होगी Team India में वापसी
इस सीरीज में भारतीय टीम के कई पुराने खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इनमें केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। जो चोट के कारण लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले हैं। यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।
इसके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल, धुव्र जुरेल, सरफराज खान और रजत पाटीदार को एक बार फिर टीम में मौका मिल सकता है। इन सभी ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बड़ा बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
Team India की संभावित टीम – रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़