ICC WOLRD CUP 2025: हो गया फाइनल, भारत के इस शहर में खेला जायेगा वनडे विश्वकप का फाइनल, जानिए पाकिस्तान भारत आयेगा या नहीं
ICC WOLRD CUP 2025: हो गया फाइनल, भारत के इस शहर में खेला जायेगा वनडे विश्वकप का फाइनल, जानिए पाकिस्तान भारत आयेगा या नहीं

महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह साल बेहद खास होने वाला है क्योंकि 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप ( Womens world cup 2025)भारत में आयोजित किया जाएगा, और इसके लिए जबरदस्त तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह टूर्नामेंट न केवल भारत के लिए एक ऐतिहासिक मौका होगा, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास भी खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर रहेगा।

भारत करेगा वर्ल्ड कप की मेजबानी

इस बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में 29 सितंबर से 26 अक्टूबर तक किया जाएगा। फाइनल मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा, भारत के विशाखापट्टनम, रायपुर, इंदौर और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में भी मुकाबले होंगे। इन स्थानों का चयन इस आधार पर किया गया है कि यहां महिलाओं के क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा सके और ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देखने आएं।

टीमों की स्थिति और क्वालीफायर मुकाबले

इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान होने के नाते भारतीय टीम को सीधा प्रवेश मिल चुका है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। बची हुई दो टीमों का चयन महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए होगा, जो 9 अप्रैल से पाकिस्तान में खेला जाएगा।

इस क्वालीफायर टूर्नामेंट में बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और थाईलैंड की टीमें खेलेंगी। हालांकि, अगर पाकिस्तान क्वालीफाई करता है, तो उनकी वर्ल्ड कप के दौरान होने वाली सभी मैचें यूएई या श्रीलंका में आयोजित हो सकते हैं, क्योंकि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच ऐसा समझौता हुआ है।

भारतीय टीम समर्थकों की उम्मीदें

भारत ने अब तक कोई भी महिला वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है, लेकिन 2005 और 2017 में टीम रनर-अप रह चुकी है। पिछली बार यानी 2022 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पांचवें स्थान पर रही थी और फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी।

इस बार भारतीय टीम के लिए यह वर्ल्ड कप अलग होगा क्योंकि मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसे दिग्गज खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं। अब पूरी जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर होगी, जो नई रणनीतियों के साथ वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा कर सकते हैं।

भारत में लंबे समय बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है, जिससे देश में महिला क्रिकेट को और मजबूती मिलेगी। भारतीय टीम के पास यह बेहतरीन मौका है कि वह घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर इतिहास रच सके। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट बेहद रोमांचक होने वाला है।

ALSO READ:दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद संजीव गोयनका ने पहले ऋषभ पंत को लगाई फटकार फिर ड्रेसिंग रूम पहुंच खिलाड़ियों से कही ये बात