Prithvi Shaw: भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल जीता था. उसके बाद ही भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) खेलने में व्यस्त हो गये हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और अब तक इस टूर्नामेंट के 3 मैच खेले जा चुके हैं. वहीं भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय परिवार के साथ विदेशी टूर पर हैं.
गौतम गंभीर अब आईपीएल 2025 तक छुट्टी पर रहेंगे. वहीं आईपीएल 2025 में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) जैसे खिलाड़ी आईपीएल 2025 से बाहर हैं. इसी बीच गौतम गंभीर का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
2022 में गौतम गंभीर ने Prithvi Shaw को लेकर कही थी ये बात
भारतीय टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर कभी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. उस दौरान पृथ्वी शॉ भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे, ऐसे में पृथ्वी शॉ के साथ गौतम गंभीर ने कुछ समय व्यतीत किया है, ऐसे में उन्होंने 2022 में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के एक कार्यक्रम में कहा कि
“पृथ्वी शॉ बेहद आक्रामक और सफल कप्तान साबित हो सकते हैं. मुझे पता है कि कई लोग उनके मैदान से बाहर की गतिविधियों पर बात करते हैं, लेकिन यह चयनकर्ताओं और कोच का काम है कि उनसे बात करें. उनका काम सिर्फ 15 खिलाड़ियों का चयन करना ही नहीं बल्कि युवा खिलाड़ियों को सही रास्ता भी दिखाना है.”
वहीं उसी दौरान टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाया गया था, जबकि रोहित शर्मा बाहर बैठे हुए थे. इसी कार्यक्रम में गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को लेकर कहा था कि
“हार्दिक निश्चित रूप से कप्तान बनने के लिए कतार में हैं, लेकिन यह रोहित के साथ नाइंसाफी होगी, क्योंकि हम उन्हें केवल एक ICC टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर आंक रहे हैं.”
आईपीएल 2025 में अन्सोल्ड रहे थे Prithvi Shaw
आईपीएल 2025 में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अन्सोल्ड रहे थे. पृथ्वी शॉ ने मात्र 75 लाख के बेस प्राइस पर अपना नाम दिया था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नही मिला था. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए तीनो फ़ॉर्मेट में डेब्यू किया है, लेकिन 2019 के बाद से उन्हें मौका मिलना बंद हो गया है.
पृथ्वी शॉ को 2019 में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में निलंबित कर दिया गया था, उसके बाद से अनुशासहीनता के कारण बाहर कर दिया गया था, उन्होंने अपना अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेला था.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है. इस दौरान पृथ्वी शॉ ने 5 टेस्ट मैचों में 42.37 की औसत से कुल 339 रन बनाए हैं. वहीं 6 वनडे मैचों में उन्होंने 189 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्हें 1 मात्र टी20 मैच में मौका मिला था, जहां पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये थे.