भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है. लेकिन उससे पहले टेस्ट में लगातार हार भी मिली है. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर गंवाया उससे पहले अपने ही घर में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीनस्वीप हुआ. इसलिए टेस्ट में पिछला साल भारत के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा है. अब भारत को अगला मुश्किल दौरा इंग्लैंड के खिलाफ होना है. जिसमे भारत को 5 टेस्ट मैच खेलना है. वही भारत टेस्ट की मेजबानी भी कारने वाला है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा.
रोहित-विराट, बुमराह को आराम, गिल कप्तान
वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर में भारत आएगी. इस सीरीज के लिए जाहिर है भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी को आराम दे सकती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की बी टीम का ऐलान किया जा सकता है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को आराम मिल सकता है. वही टीम में युवा खिलाड़ी के लंधो पर जिम्मेदरी दी जा सकती है. ऐसे में कप्तान के लिए शुभमन गिल का नाम तय हो सकता है. वही गिल के अलावा इस सीरीज में कुछ और युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी को यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते है.
ऋतुराज समेत युवा खिलाड़ी को मिल सकता मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में लम्बे समय बाद श्रेयस अय्यर की वास्पी हो सकती है. वही देवदत्त पद्दिकल और रजत पाटीदार को भी मौका मिल सकता है. भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. वही स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव के साथ रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।