Haris Rauf: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने अपने देश की नाक कटवा दी है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को अपने पहले ही मैच में यूएसए (USA) के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान टीम को यूएसए ने सुपर ओवर में मात दी थी.
वहीं पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारतीय टीम (Team India) से था, जिसमे भारत के 119 रनों आंकड़े को भी पाकिस्तान टीम पार नहीं कर सकी और सिर्र 113 रन ही बना सकी, जिसके बाद टीम इंडिया ने उन्हें 6 विकेट से शिकस्त दी.
Haris Rauf ने भारत के खिलाफ उगला जहर
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) आईसीसी टी20 विश्व कप में कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि मैदान के बाहर उनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. पाकिस्तान का ये गेंदबाज क्रिकेट के मैदान पर तो भारत के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सका, लेकिन मैदान के बाहर भारत के लिए कुछ ऐसा बोल दिया है, जो बेहद शर्मनाक है.
दरअसल पाकिस्तान की टीम, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद अधिकतर खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं, लेकिन कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद भी अमेरिका में बने हुए हैं. इसी दौरान कल उनकी एक फैंस से लड़ाई हो गई.
A heated argument between Haris Rauf and a fan in the USA. pic.twitter.com/d2vt8guI1m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2024
हारिस रऊफ (Haris Rauf) का कहना है कि ये फैंस उनकी पत्नी के बारे में अपशब्द बोल रहा था, जबकि खबरों की मानें तो फैंस ने क्रिकेटर से सेल्फी के लिए कहा था, लेकिन हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने मना कर दिया फिर उसने क्रिकेटर पर कुछ अपशब्द कहे. जिसके जवाब में हारिस रऊफ (Haris Rauf) उस फैंस को मारने दौड़ें और इस दौरान उन्हें ये कहते सुना जा सकता है कि “ये तेरा इंडिया नहीं है.”
पाकिस्तान की हो रही है आलोचना
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की चारो तरफ आलोचना हो रही है. पाकिस्तान को सुपर 8 के लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा. पाकिस्तान को भारत और मिनी इंडिया (यूएसए) से हार का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उनके देश में ही उनकी आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी तो पूरी टीम बदलने की बात कह रहे हैं.
ALSO READ: ICC T20 World CUP 2024 पर मैच फिक्सिंग का साया, इस मैच में हुई थी फिक्सिंग, आईसीसी ने लिया एक्शन