yuvraj singh and tino best fight
भारत से मिली हार पचा नही पाई वेस्टइंडीज, लाइव मैच में युवराज से तू-तू मै-मै कर बैठा विंडीज गेंदबाज, जमकर हुआ तमाशा

Yuvraj Singh fight with Tino Best: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी में इंडिया मास्‍टर्स (India Masters) ने वेस्‍टइंडीज मास्‍टर्स (West Indies Masters) को 6 विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट का फाइनल अपने नाम कर लिया है. वेस्टइंडीज मास्‍टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए और उसके बाद जब इंडिया मास्‍टर्स इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो इंडिया मास्‍टर्स ने 17 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य अपने नाम कर लिया.

भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) की रही, जिन्होंने 74 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं स्टुअर्ट बिन्नी ने इस दौरान 9 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बल्ले से 13 रन निकले.

वेस्टइंडीज के गेंदबाज से भिड़े Yuvraj Singh

वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंडिया मास्टर्स को इस फाइनल के दौरान कड़ी टक्कर दी. इस मैच के दौरान काफी रोमांच देखने को मिला और पारा काफी हाई रहा, लेकिन मैच के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब इस मैच के दौरान पारा और बढ़ गया और नौबत हाथापाई तक की आ गई. इस दौरान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टीनो बेस्‍ट और भारत के दिग्गज आलरांडडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बीच तेज झड़प देखने को मिली.

इस दौरान अंपायर्स को बीच बचाव में आना पड़ा. उसके बाद जाकर ये मामला शांत हुआ. अंत में भारतीय टीम ने इस लीग को फाइनल में वेस्टइंडीज को शिकस्त देकर अपने नाम किया. मैच के बाद दोनों ने एक दूसरे से हाथ भी मिलाया.

क्यों हुई Yuvraj Singh और Tino Best के बीच तू-तू मै-मै

भारतीय टीम जब वेस्टइंडीज द्वारा दिए गये 149 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी तो अंबाती रायडू की तेज तर्रार पारी की वजह से भारत ने मैच पर पकड़ बना ली थी, इस दौरान भारतीय पारी के 13वें ओवर में टीनो बेस्‍ट और युवराज सिंह के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी, जिसके बाद अंबाती रायडू ने युवराज सिंह को खींचकर दूर करने की कोशिस की, लेकिन वो ऐसा करने में असफल रहे.

इसके बाद वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा को बीच बचाव में आना पड़ा और उन्होंने दोनों को शांत कराया. दरअसल ये मामला तब शुरू हुआ जब टीनो बेस्‍ट ने अपना ओवर पूरा किया और चोट की आशंका की वजह से मैदान से बाहर जाने लगे, ये बात युवराज सिंह को पसंद नही आई और उन्होंने अंपायर से इसकी शिकायत की.

मैदानी अंपायर बिली बोडेन ने शायद टीनो बेस्‍ट को रोका. इसके बाद टीनो बेस्‍ट वापस मुड़े और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से कुछ बोले, युवराज सिंह भी पीछे नही हटे और दोनों के बीच जोरदार बहस होने लगी. इसके बाद अंपायर्स, अंबाती रायडू और ब्रायन लारा को बीच बचाव में उतरना पड़ा. वहीं इस घटना के बाद युवराज सिंह स्ट्राइक पर पहुंचे और अपने अंदाज में छक्का लगाकर टीनो बेस्‍ट की तरफ अपना बैट लहराया.

ALSO READ: IND vs BAN: शुभमन गिल कप्तान, मयंक यादव-ईशान किशन को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम